Monday, 13 January, 2025

पीएम केयर्स फंड में एलन ने दिए 51 लाख रुपए

कोविड-19 का मुकाबला करने के लिए संस्थान द्वारा अब तक 93 लाख की मदद
न्यूजवेव@ कोटा
कोरोना वायरस की महामारी से बचाव के लिये एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट ने पीएम केयर्स फंड में 51 लाख रुपए की सहायता राशि दी है। निदेशक राजेश माहेश्वरी ने बताया कि एलन संस्थान के 12 राज्यों में 25 स्टडी सेंटर्स पर फैकल्टी व स्टाफ सदस्यों के अंशदान से एकत्रित यह राशि पीएम केयर्स फंड में जमा की गई है।

उन्होंने बताया कि एलन द्वारा अब तक कोविड-19 महामारी में मदद के लिए अब तक 93 लाख रुपए की सहायता दी जा चुकी है। इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री कोविड-19 राहत कोष में 51 लाख रूपये जिला कलक्टर के माध्यम से जमा किये गये। संस्थान ने लॉकडाउन अवधि में कोटा के दिहाड़ी मजदूरों को राशन किट वितरित करने के लिए 12.5 लाख रुपए जिला प्रशासन फंड में सौंपे हैं। झालावाड़ में मदद के लिए 2.5 लाख रुपए, नागपुर नगर निगम को सवा लाख रुपए तथा कोटा में एक अन्य संस्था को 51 हजार रुपए की मदद की गई है। माहेश्वरी ने बताया कि सामाजिक सरोकार के तहत संस्थान द्वारा कोटा में रहने वाले विभिन्न राज्यों के कोचिंग विद्यार्थियों को 7 हजार से अधिक भोजन पैकेट वितरित किये जा चुके हैं।

(Visited 344 times, 1 visits today)

Check Also

कोचिंग स्टूडेंट्स की देखभाल हेतु ‘कोटा केयर्स’ अभियान का शुभारंभ

. जिला प्रशासन एवं कोटा स्टूडेंट वेलफेयर सोसायटी की अनूठी पहल . शहर का हर …

error: Content is protected !!