न्यूजवेव @ जयपुर
राज्य निर्वाचन आयोग ने कोविड-19 संक्रमण की स्थिति को देखते हुये अगस्त माह में राज्य में होने वाले 129 नगर निकायों के चुनाव स्थगित कर दिये हैं। याद दिला दें कि गहलोत सरकार ने निर्वाचन आयोग से आग्रह किया था कि स्थानीय निकायों के चुनाव अगस्त माह में नहीं कराये जायें। राज्य निर्वाचन आयोग ने स्वायत्त शासन विभाग का यह अनुरोध स्वीकार कर लिया है। राज्य के सभी निकायों का कार्यकाल 21 अगस्त को समाप्त हो रहा है। इसके पश्चात् प्रशासक ही सभी कार्यों को संचालित करेंगे। आयोग ने फिलहाल निकाय चुनावों की अगली संभावित तिथी की कोई घोषणा नहीं की है।

राज्य में 129 स्थानीय निकायों के चुनाव अगस्त में नहीं
(Visited 232 times, 1 visits today)