Friday, 13 September, 2024

विमंदितों से मिलती है विपरीत हालात में जीने की प्रेरणा

जेसीआई कोटा एलीगेन्स : महिला आयोग अध्यक्ष के आगमन पर अपना घर  में विमंदित महिलाओं ने गाया-‘ परदेशी परदेशी.. जाना नही हमें छोड़कर..

न्यूजवेव@ कोटा

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा ने अपना घर आश्रम जाकर विमंदित महिलाओं के बीच खुशी के पल बांटे। जेसीआई कोटा एलीगेन्स की मेंबर्स द्वारा पॉकेट मनी के पैसे बचाकर विमंदितों के बीच खुशियां बांटने की मुहिम शहर में मानव सेवा का नया अध्याय रच रही है।

छत्रपुरा स्थित ‘अपना घर’ आश्रम में ‘सेवा को सम्मान’ व ‘अन्नदान-महादान’ मुहिम के तहत महिलाओं ने जरूरतमंद विमंदित महिलाओं (प्रभुजी) के साथ खुंशिया बांटी।

जेसीआई कोटा एलीगेन्स की सचिव जेसी रेखा जैन ने बताया कि शनिवार को राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती सुमन शर्मा के मुख्य आतिथ्य, जोन प्रेसिडेंट जेसी मेघना शेखावत की अध्यक्षता एवं विशिष्ट अतिथि कोटा महिला आयोग की अध्यक्ष संगीता माहेश्वरी के नेतृत्व में सभी सदस्यों ने लाइव म्यूजिक पर गाने सुनाए और विमंदितों के बीच झूमते हुए खुशियां बांटी ।

श्रीमती सुमन शर्मा ने कहा कि जेसीआई कोटा एलीगेन्स द्वारा प्रतिमाह किये जा रहे ऐसे मानव सेवा के प्रोजेक्ट दूसरों को प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों के आगे सारी खुशियां गौण है, जिन्हें परिवार नहीं मिले, स्वस्थ जीवन नहीं मिला, उनके बीच पहुंचकर अपनी खुशियां बांटने से विपरीत हालात में भी जीने की प्रेरणा मिलती है।

उन्होंने कहा कि एलीगेन्स उन महिलाओं लिए काम कर रही है? जिन्हें न वोट चाहिये, न नोट चाहिये। इन्हें अपने बैंक बैलेंस का पता नही, लेकिन ईश्वर के अकाउंट में अच्छे कर्मों की एफडी करवा रही है।

जाना नही हमें छोड़कर…

सुमन शर्मा विमंदितों के बीच गुनगुनाने लगी तो अपने बीच पाकर विमंदित प्रभुजी ने गाया-‘ परदेशी परदेशी, जाना नही हमें छोड़कर…’ यह सुन सुमन शर्मा की आँखें नम हो गई।

लाइव म्यूजिक टीएमसी क्लब के गौरव गुप्ता, अनिता गुप्ता, चिरायु व ऋषभ ने गिटार के साथ सुरीली धुनों से सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। प्रोजेक्ट डायरेक्टर जेसी नायशा व जेसी वैशाली मेवाड़ा ने अपना जन्मदिन विमंदित महिलाओं के बीच मनाया। शिक्षाविद निशा जोशी ने अन्नदान-महादान में सबको भोजन कराया और उपहार दिए।
संरक्षक जेसी नीलम विजय ने बताया कि विमंदितों के बीच सेवा करने वाले 30 सेवादारों का सम्मान किया गया। जेसी प्राची दीक्षित ने आभार जताया।

इस अवसर पर जेसीआई एलीगेन्स की संरक्षक जेसी नीलम विजय, जेसी ऋचा विजय,जेसी डाॅ.प्राची दीक्षित, जेसी मिनी, जेसी याशिका, जेसी स्नेहा, जेसी रीटा, जेसी निशि, जेसी राखी, जेसी अनिता ने सहयोग किया।

(Visited 330 times, 1 visits today)

Check Also

कोटा में आदिवासी विश्वविद्यालय आदिवासी समाज के विकास का प्रतीक -ऊर्जा मंत्री

जय मीनेश आदिवासी विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय खेल संकुल बनाया जा रहा है न्यूजवेव@कोटा  विश्व आदिवासी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!