Sunday, 28 December, 2025

आत्मनिर्भर भारत के लिये बाहरी सुरक्षा और आंतरिक शांति बड़ी चुनौती – श्री रमेश पप्पा

आरएसएस कोटा महानगर द्वारा ‘राष्ट्र के समक्ष चुनौतियां और हमारी भूमिका’ पर प्रबुद्धजन संगोष्ठी
न्यूजवेव@ कोटा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह-सम्पर्क प्रमुख श्री रमेश पप्पा ने कहा कि आज भारत 85 देशों में रक्षा सामग्री की आपूर्ति करने लगा है। भारतीय अंतरिक्ष केंद्र से चंद्रयान के बाद 135 देशों के सेटेलाइट प्रक्षेपित किये गये हैं। ये आत्मनिर्भर विकसित भारत की ओर तेजी से बढते कदम हैं। लेकिन इन दिनों देश को बाहर और अंदर से तोडने के प्रयास हो रहे हैं।
वे संघ के महानगर संम्पर्क विभाग द्वारा मंगलवार को स्वामी विवेकानंद विद्यालय, महावीर नगर तृतीय के श्री रामशान्ताय सभागार में ‘राष्ट्र के समक्ष चुनौतियां और हमारी भूमिका’ पर आयोजित प्रबुद्धजन संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में बोल रहे थे। पप्पा ने कहा कि भारत की आत्मनिर्भरता को बाहर और अंदर से कमजोर करने के लिये प्रयास किये जा रहे हैं। लेकिन भारतीय सेना का मनोबल देख बाहरी शक्तियां खामोश हो गई हैं। आज दुनिया के सभी देश भारत से दोस्ती चाहते हैं।


उन्होने बताया कि देश में 300 से अधिक एनजीओ ऐसे हैं, जो हिंदू समाज को जातीय संघर्ष में बांटने का कार्य कर रहे हैं। इनको विदेशों से फंडिग की जा रही है। भारत सरकार ने 2000 ऐसे एनजीओ के पंजीयन खत्म किये है, जो आतंकियों और विदेशों की फंडिग से भारत में अशांति पैदा कर रहे थे।
हमारी परिवार व्यवस्था तोडने की मुहिम
पप्पा ने कहा कि मजबूत भारत को कमजोर बनाने के लिये अब परिवारों को तोडने की कोशिशें की जा रही हैं। हिंदू समाज में विवाह विच्छेद के मामले पहले इतने नहीं थे। जातीय संघर्ष फैलाकर हिंदू समाज को तोडने की साजिश है। परिवारों में अनुशासन टूट रहा है। बच्चों के रिश्ते सिर्फ पैकेज के आधार पर तय हो रहे हैं। इसे रोकने के लिये संघ ने परिवार प्रबोधन कार्यक्रम प्रारंभ किया है।
विकसित भारत के लिये ‘स्व’ का बोध रखें
उन्होंने कहा कि 2014 से पहले भारत में धर्मांतरण बहुत अधिक था, लेकिन जब से धर्मांतरण करने वालों को आरक्षण बंद करने का निर्णय लिया गया, इसके भय से रोक लग गई है। पिछले वर्षांे में लगभग 3 करोड बांग्लादेशी भारत में घुसपैठ कर चुके हैं। अकेले जम्मू में 30 हजार रोहिंग्या आकर बस गये। इनको आधार कार्ड और वोटर कार्ड किसने दिये हैं। जैसे ही कुछ राज्यों में रोहिंग्या, नक्सली या आंतककारियों को बाहर निकालने का अभियान शुरू होता है, हमारे चुने हुये जनप्रतिनिधी उनके पक्ष में खडे हो जाते हैं। हमें विकसित भारत के लिये क्या अच्छा है, इसके लिये स्व का बोध रखना होगा। समूचे देश में समान नागरिक संहिता लागू करना सबसे बडी आवश्यकता है।
संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे मंगलेश्वरी मठ के महंत दंडी स्वामी श्री नर्मदानंद महाराज ने कहा कि संघ सबको भारतीय संस्कृति, अनुशासन और नैतिकता से जोडने का कार्य कर रहा है। हिंदुत्व की रक्षा के लिये घर-घर में रामचरित मानस का पाठ हो, गायों की सुरक्षा हो। मैने महाकुंभ में दंड दीक्षा लीे है कि मैं सिर्फ राष्ट्र के लिये हीे जिउंगा। संगोष्ठी में संघ के विभाग प्रचारक श्री अजय, महानगर प्रचारक श्री योगेंद्र कुमार, प्रांत कार्यवाह श्री शंकरलाल माली सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। अंत में महानगर संघचालक श्री गोपाल लाल गर्ग ने सबका आभार जताया। डॉ नारायण हेडा ने संचालन किया। वंद मातरम गान के साथ समापन हुआ।

(Visited 198 times, 1 visits today)

Check Also

Fake AI Video Shows FM Nirmala Sitharaman Promoting Investment Scheme Promising ₹5,000 Per Hour

Press Information Bureau’s (PIB) fact-checking unit has termed the video fake and said that it …

error: Content is protected !!