Friday, 11 October, 2024

प्रसिद्ध वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का 76 वर्ष की उम्र में निधन

न्यूजवेव

लंदन। दुनिया के मशहूर ब्रिटिश वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का निधन हो गया है। वे 76 वर्ष के थे। कैम्ब्रिज स्थित अपने घर पर ही उन्होंने अंतिम सांस ली। हॉकिंग के परिजन ने बयान जारी किया है कि स्टीफन का बुधवार सुबह निधन हुआ है।

नोबल पुरस्कार से सम्मानित हॉकिंग की गिनती दुनिया के महान भौतिक वैज्ञानिकों में होती है। 8 जनवरी 1942 को जन्में स्टीफन विलियम हॉकिंग विश्व प्रसिद्ध ब्रह्माण्ड विज्ञानी, लेखक और कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में सैद्धांतिक ब्रह्मांड विज्ञान केन्द्र (Centre for Theoretical Cosmology) के शोध निर्देशक भी रहे।

उन्होंने ब्लैक होल्स पर रिसर्च कर दुनिया के सामने उसकी थ्योरी मोड़ देने वाले तथ्य पेश किए थे। इसके अलावा हॉकिंग ने एलियंस पर भी खोज की थी।

हॉकिंग का परिवार पढ़ा-लिखा था, लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर थी। वे शुरू में पढ़ने में जरा भी होशियार नहीं थे। हालांकि, गणित में रुचि थी लेकिन उनकी आगे की पढ़ाई भौतिक में हुई और फिर उन्होंने कॉस्मोलॉजी में गहराई से पढ़ना शुरू किया।

न्यूरोन बीमारी से पीड़ित हॉकिंग अपनी कमियों को दूर करते हुए दुनिया में मशहूर हुए। चिकित्सकों को जब इस बीमारी का पता चला तो उन्होंने यहां तक कह डाला था कि अब स्टीफन ज्यादा दिनों तक जीवित नहीं रह सकेंगे लेकिन उन्होंने कभी भी अपनी बीमारी को कमजोरी नहीं बनने दिया।

जब हॉकिंग 21 साल के थे तब उन्हें एम्योट्रोफिक लेटरल स्कलोरेसिस नामक बीमारी की वजह से लकवा मार गया था। इस पर भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और पूरी जिंदादिली के साथ जीने का निश्चय किया।

(Visited 205 times, 1 visits today)

Check Also

सबके राम: मुस्लिम भी कर रहे हैं उत्सव की तैयारी

राम मंदिर : 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा न्यूजवेव @जयपुर राममंदिर में प्राण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!