न्यूजवेव@कोटा।
आयकर विभाग की टीमों ने शुक्रवार को शहर के पांच डॉक्टर्स के यहां सर्वे की कार्रवाई की। कार्रवाई में आयकर विभाग की टीमों के कई दस्तावेज मिले है।
कोटा प्रधान आयकर आयुक्त एस.एस. गौतम के आदेश पर विभाग की टीमों ने निजी डॉक्टर्स के अस्पतालों में सर्वे की कार्रवाई शुरू की।
इनमें एक तलवंडी, दूसरा तीन बत्ती पर, तीसरा अस्पताल बारां रोड पर तथा सुभाष नगर के पास एक अन्य निजी अस्पताल पर सर्वे की कार्रवाई हुई।
अधिकारियों ने मरीजों की फीस की पर्चियां, जांच की पर्चियां व लेन-देन से संबंधित सभी दस्तावेज जब्त किए हैं। फिलहाल आयकर विभाग की टीमें दस्तावेजों की विस्तृत जांच करने में जुटी हुई है।
निजी अस्पतालों में गोयल हॉस्पिटल, ज्ञान शांति हॉस्पिटल, अरिहंत हॉस्पिटल, डॉ कमल वार्ष्णेय तथा एक नेत्र चिकित्सालय शामिल है।