परकोटा क्षेत्र के व्यापारियों एवं नागरिकों को मिलेगी सुविधा
न्यूजवेव @ कोटा
कोटा शहर के पुराने मार्केट में यूआईटी द्वारा 3 करोड़ रूपये की लागत से नया पार्किंग जोन बनाया जायेगा, जिसमें 250 दुपहिया वाहन खडे़ किये जा सकेंगे। नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल की पहल पर कांग्रेस नेता अमित धारीवाल ने शुक्रवार को श्रीपुरा स्थित विकास भवन में पार्किंग स्थल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
धारीवाल ने कहा कि इस पार्किंग स्थल से पुराने मार्केट के व्यापारियों सहित विभिन्न क्षेत्रों से इंद्रा मार्केट चौथमाता बाजार, श्रीपुरा बाजार आदि में खरीदारी के लिये आने वाले नागरिकों को वाहन पार्किंग की सुविधा मिलेगी।
यूआईटी सचिव राजेश जोशी ने बताया कि यूडीएच मंत्री के निर्देशन में कोटा के व्यस्त बाजार में दो फ्लोर वाले पार्किंग स्थल का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसमें पार्किंग शुल्क 5 रुपये प्रति 4 घंटे रहेगा। कार्यक्रम में कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष संदीप भाटिया ,पार्षद नसरीन बानो, रफीक खान, विकास, इंद्रा मार्केट व्यापार संघ अध्यक्ष मुन्ना भाई, चौथमाता स्वर्ण रजत मार्केट अध्यक्ष रमेश सोनी सहित व्यापार संगठनों के पदाधिकारी, न्यास अधिकारी एवं नागरिक मौजूद रहे। इस पार्किंग स्थल से इंदिरा मार्केट, श्रीपुरा बाजार , सुभाष चौक बाजार, चौथमाता स्वर्ण रजत मार्केट सहित आसपास के व्यापारियों एवं शहरवासियों को बड़ी राहत मिलेगी।