तकनीकी समस्या : ओटीपी वेरिफिकेशन कोड नहीं आने के कारण पंजीयन अटके, अब तक 21 लाख विद्यार्थी कर चुके पंजीयन
न्यूजवेव @ कोटा
मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी (NEET-UG,2024) की ऑनलाइन प्रक्रिया में तकनीकी समस्या आ जाने से हजारों विद्यार्थी अपना पंजीयन करवाने का इंतजार कर रहे हैैंं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित इस परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथी 9 मार्च है।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि 5 मई को होने वाली नीट-यूजी परीक्षा के लिए 21 लाख से अधिक विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं। यह परीक्षा MBBS की 1.10 लाख सीटों के साथ 26 हजार BDS एवं युनानी, होम्योपैथ, वैटनरी, आयुर्वेद व नर्सिंग सहित लगभग 2 लाख सीटों के लिए पेन-पेपर मोड में आयोजित होगी।

मिश्रा ने बताया कि 2013 में 7 लाख 17 हजार 127 पंजीयन थे, जो 2023 में बढकर 20 लाख 87 हजार 462 हो चुके हैं। इस वर्ष पंजीयन 22 लाख 50 हजार तक होने की संभावना है। बड़ी संख्या में विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं लेकिन तकनीकी समस्या आ जाने से उनको परेशानी हो रही है। उनके ईमेल पर ओटीपी वेरिफिकेशन कोड नहीं आ रहा है। जिससे 6 मार्च शाम 4 बजे से पंजीयन अटके हुए हैं। पंजीयन की अंतिम तिथि 9 मार्च है।
देशभर के मेडिकल विद्यार्थियों ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री से मांग की कि नीट-यूजी परीक्षा,2024 के लिये ऑनलाइन आवेदन की तिथियां 7 दिन और बढ़ाई जाए, क्योंकि इस समय उनको कई समस्याएं आ रही है। आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेशन के कारण ओटीपी नहीं आ पा रहा है। मोबाइल नम्बर या पैन कार्ड से आधार नम्बर को लिंक करवाने में 7 से 10 दिन का समय लग रहा है, ऐसे में कम से कम इतने दिनों की तिथियां बढ़नी चाहिए।
News Wave Waves of News



