अब तक 24 लाख से अधिक स्टूडेंट्स कर चुके आवेदन, विदेश में 12 देशों के 14 सेंटर घोषित
न्यूजवेव@ कोटा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी,2024 में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथी 9 मार्च से बढाकर 16 मार्च कर दी है। 5 मई को होने वाली नीट-यूजी परीक्षा के लिए 9 मार्च तक 24 लाख से अधिक विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं। यह परीक्षा एमबीबीएस की 1.10 लाख सीटों के साथ 26 हजार बीडीएस एवं युनानी, होम्योपैथ, वैटनरी, आयुर्वेद व नर्सिंग सहित लगभग 2 लाख सीटों के लिए पेन-पेपर मोड में आयोजित होगी।
देशभर के मेडिकल विद्यार्थियों ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री से मांग की थी कि नीट-यूजी परीक्षा,2024 के लिये ऑनलाइन आवेदन करने में ओटीपी सहित अन्य समस्यायें हो रही है। इसलिये आवेदन की तिथि आगे बढाई जाये। विद्यार्थियों के हित में एनटीए ने आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढा दिया है।
NEET-UG,2024 में आवेदन की अंतिम तिथी 16 मार्च तक बढाई
(Visited 47 times, 1 visits today)