रंगबाडी रोड पर थिंकिंग क्यूब लाइब्रेरी (Thinking Cube Library) का उद्घाटन, शहर के कोचिंग क्षेत्रों में 75 से अधिक लाइब्रेरी
न्यूजवेव @ कोटा
शिक्षा नगरी में रेजीडेंशियल हॉस्टल एवं पीजी रूम में रहने वाले हजारों कोचिंग विद्यार्थी शांत वातावरण में बैठकर जेईई-मेन व नीट की प्रभावी तैयारी करने के लिये अब लाइब्रेरी कंसेप्ट को चुन रहे हैं। शहर में 75 से अधिक लाइब्रेरी कोचिंग स्टूडेंट्स की पहली पसंद बन गई हैं। इन वातानुकूलित लाइब्रेरी के जूम केबिन में बैठकर कोचिंग विद्यार्थी 8-8 घंटे की पारियों में अपनी सेल्फ स्टडी एवं होमवर्क कर रहे हैं।
सोमवार को रंगबाडी मार्ग पर थिकिंग क्यूब लाइब्रेरी का उद्घाटन 90 वर्षीया बुजुर्ग दादी राधाबाई गुप्ता ने किया। संचालक तुषार गुप्ता ने बताया कि अत्याधुनिक सुविधाओं वाली इस लाइब्रेरी में बच्चों को निर्धारित शिफ्ट बुकिंग करने पर मासिक सदस्यता कार्ड दिया जायेगा। इसके 90 से अधिक वातानुकूलित जूम केबिन मे फास्ट इंटरनेट सुविधा, यूटिलिटी चार्जर, प्रिंटर व प्रोजेक्ट, साउंड इंसुलेटर, शुद्ध पेयजल जैसी सभी सुविधाये दी गई है।
एकाग्रता से होती है तैयारी
कोचिंग छात्र मनीष गर्ग, अशोक सिंह, प्रत्यूष राठी ने बताया कि हॉस्टल में कई बच्चे होने से मोबाइल के कारण शोरगुल बना रहता है। हमें जेईई-एडवांस्ड की एकाग्रता से तैयारी के लिये बिल्कुल शांत वातावरण चाहिये, जो ऐसी लाइब्रेरी के केबिन में बैठकर पढने से मिल रहा है। कोटा के सभी क्षेत्रों में यह सुविधा विद्यार्थीहित में है। नीट की तैयारी कर रही कोचिंग छात्र मनीषा कुर्मी, शिवांगी माथुर व शिल्पी राठौर ने बताया कि कोटा में हम बाहर से आकर कोचिंग करने वाले स्टूडेंट्स को पढाई के अनुकूल सुविधाये मिल रही हैं। 95 प्रतिशत छात्रायें अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये दिन-रात मेहनत कर रही हैं। कोचिंग संस्थान के बाद TCL लाइब्रेरी में बैठकर हम शांति से पढाई कर रहे हैं। ऐसी शान्त जगह में रिविजन करना व टेस्ट प्रेक्टिस करना आसान होता है।