Thursday, 20 November, 2025

जैन संगिनी फोरम ने सरकारी स्कूल में पंखे लगाकर राहत पहुंचाई

 ‘जियो और जीने दो’  : संगिनी फोरम टीम शहर में निराश्रित व दिव्यांग बच्चों की पढ़ाई व उपकरणों में आर्थिक मदद भी करेगी
न्यूूजवेव@ कोटा

जैन सोशल ग्रुप संगिनी फोरम कोटा द्वारा जैन तीर्थंकर मुनि सुव्रतनाथ भगवान के जन्मोत्सव पर सोमवार को मोखापाडा स्थित राजकीय नवीन उच्च प्राथमिक स्कूल में अध्ययनरत 95 गरीब बच्चों को गर्मी से राहत देने के लिये पांच पंखे भेंट किये।
संगिनी फोरम की अध्यक्ष सीए निकिता जैन ने कहा कि हम ‘जियो और जीने दो’ का संदेश देते हुये भीषण गर्मी में एयरकंडीशनर व कूलर का आनंद ले रहे हैं, जबकि शहर के सरकारी स्कूलों में निर्धन छात्र-छात्रायें बिना पंखे बरामदों में बैठकर पसीने में पढाई कर रहे हैं, जिसमें 21 दिव्यांग बच्चे भी हैं।

Govt Middle School, Mokhapada,kota

यह सूचना मिलने पर फोरम की अध्यक्ष नीकिता जैन, उपाध्यक्ष वंदना जैन, सचिव सरिता जैन, संयुक्त सचिव अंजू कासलीवाल एवं कोषाध्यक्ष नीलम जैन के साथ टीम सदस्य मोखापाडा स्कूल पहुची और प्रिंसिपल को 5 नये पंखें सौंपे।
स्कूल प्राचार्य इंद्रा मीणा एवं स्टाफ सदस्य भगवती अग्रवाल, कल्पना शर्मा, पुरूषोत्तम गौतम एवं मनवीर सोनी ने बताया कि स्कूल में कुल 8 कमरों में कक्षायें चल रही है, जिसमें सिर्फ तीन पंखे ही चालू थे, बाकी 5 पंखे खराब हो जाने से भीषण गर्मी में बच्चों एवं शिक्षकों का कक्षाओं में बैठना मुश्किल हो रहा था। उन्होंने इस मानवीय सहयोग के लिये जैन संगिनी फोरम का आभार जताया।
स्कूली बच्चों जोया, ट्विंकल, सेफी, अबरेज, योगेश, रितिका एवं फैजान ने बताया कि गर्मी बहुत तेज होने से वे कक्षाओं में नहीं बैठ पा रहे थे। कई बच्चों ने गर्मी के कारण स्कूल आना बंद कर दिया था, अब पंखे लग जाने से वे रोज स्कूल आयेंगे। अध्यक्ष निकिता जैन ने कहा कि सामाजिक सरोकार के तहत जैन संगिनी फोरम द्वारा गरीब एवं दिव्यांग बच्चों की पढाई में हरसंभव मदद की जायेगी।

(Visited 337 times, 1 visits today)

Check Also

64,000 पेटेंट दाखिल कर दुनिया का छठा देश बना भारत- डॉ. जितेंद्र सिंह

55 फीसदी पेटेंट भारतीय नवप्रवर्तकों द्वारा दायर, वैश्विक नवाचार सूचकांक में देश 81वें स्थान से …

error: Content is protected !!