Thursday, 12 December, 2024

जेईई-एडवांस्ड में कैटेगिरी दस्तावेज रिपोर्टिंग में कर सकेंगे अपलोड

 

आवेदन की अंतिम तिथि 17 सितम्बर शाम 5 बजे तक, प्रवेश पत्र 21 सितम्बर को

न्यूजवेव @ कोटा

आईआईटी दिल्ली द्वारा जेईई-एडवांस्ड-2020 परीक्षा 27 सितम्बर को कोटा सहित कुल 212 शहरों में आयोजित की जाएगी। दो पारियों में होने जा रही जेईई-एडवांस्ड के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 सितम्बर शाम 5 बजे तक है। आवेदन के बाद विद्यार्थी परीक्षा शुल्क 18 सितम्बर शाम 5 बजे तक जमा करवा सकते हैं। जेईई एडवांस्ड के प्रवेश पत्र 21 सितम्बर को जारी कर दिए जाएंगे, जिन्हें 27 सितम्बर तक डाउनलोड किए जा सकेंगे। साथ ही जेईई-एडवांस्ड का परिणाम 5 अक्टूबर सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा।
एलन के काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि कोविड संक्रमण और इससे उत्पन्न हुई लॉकडाउन की परिस्थितियों को देखते हुए आवेदन के दौरान अपलोड किए जाने वाले कैटेगिरी दस्तावेजों को लेकर बड़ी राहत दी गई है।

आईआईटी दिल्ली द्वारा जारी सूचना के अनुसार अब विद्यार्थी कैटेगिरी संबंधित दस्तावेज नहीं होने पर उन्हें  IIT, NIT में प्रवेश के लिए जोसा काउंसलिंग में सीट आवंटन के पश्चात ऑनलाइन रिपोर्टिंग के समय तक अपलोड कर सकते हैं। इससे पहले जिन विद्यार्थियों के पास कैटेगिरी संबंधित (EWS एवं OBC) दस्तावेज ना होने पर अंडरटेकिंग के माध्यम से 26 सितम्बर तक अपलोड करने के लिए कहा गया था। परन्तु कोविड-19 के चलते इस निर्णय से उन विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिलेगी जिन्हें 17 सितम्बर तक अपने आवेदन को पूर्ण करना है। अब ये विद्यार्थी जोसा द्वारा 6 अक्टूबर से प्रारंभ ऑनलाइन काउंसलिंग के उपरान्त सीट आवंटन के बाद ऑनलाइन रिपोर्टिंग में दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं। प्रथम राउण्ड का सीट आवंटन 17 अक्टूबर को जारी किया जाएगा।

आवेदन में मांगी जा रही अण्डरटेकिंग

जेईई-एडवांस्ड के आवेदन करते समय अभी पुराना फार्मेट आ रहा है। आवेदन के दौरान EWS एवं OBC के दस्तावेज 1 अप्रेल 2020 के बाद का नहीं होने की स्थिति में मांगी जा रही अण्डरटेकिंग में 26 सितम्बर शाम 5 बजे तक अपलोड करने का समय दिया गया है। इससे विद्यार्थी असमंजस में हैं।

(Visited 191 times, 1 visits today)

Check Also

कॅरियर पॉइंट यूनिवर्सिटी के 700 स्टूडेंट्स को मिली उपाधियां

सीपीयू (CPU kota) के छठे दीक्षांत समारोह मे 27 छात्रों को गोल्ड एवं 23 को …

error: Content is protected !!