Saturday, 8 November, 2025

राजस्थान में MBBS की सीटें बढ़कर 2830 हुई

इस वर्ष MBBS की सीटों में 230 सीटों की वृद्धि,सीकर मेडीकल काॅलेज तथा अजमेर व उदयपुर में 50-50 तथा बाड़मेर में 30 सीटों की वृद्धि को स्वीकृति

न्यूजवेव @ जयपुर

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डाॅ रघु शर्मा ने नेशनल मेडीकल कमीशन द्वारा प्रदेश के सीकर के श्रीकल्याण राजकीय मेडीकल काॅलेज को सत्र 2020-21 में प्रारम्भ करने तथा एमबीबीएस की अजमेर व उदयपुर में 50-50 तथा बाड़मेर में 30 सीटों की वृद्धि की स्वीकृति पर प्रसन्नता जताई है।

शर्मा ने बताया कि नेशनल मेडीकल कमीशन द्वारा जारी स्वीकृति के अनुसार सीकर के श्रीकल्याण राजकीय मेडीकल काॅलेज को सत्र 2020-21 में प्रारम्भ किया जायेगा एवं इस काॅलेज में एमबीबीएस की कुल 100 सीटें स्वीकृत की गई है।
इन स्वीकृतियों से प्रदेश में एमबीबीएस की कुल सीटों में 230 सीटों की वृद्धि हुई है। गत वर्ष कुल 650 सीटों की वृद्धि हुई थी। इस प्रकार गत दो वर्षों में प्रदेश में एमबीबीएस की 880 सीटों की वृद्धि हुई है।
चिकित्सा शिक्षा विभाग के शासन सचिव वैभव गालरिया ने बताया की वर्ष 2018 में प्रदेश में एमबीबीएस की कुल 1950 सीटें थी, जो बढकर अब 2830 हो गई है।

(Visited 257 times, 1 visits today)

Check Also

देश के 23 आईआईटी संस्थानों में 56 % प्रोफेसर्स की कमी

न्यूजवेव @ नई दिल्ली हाल में संसद में पेश की गई एक रिपोर्ट के अनुसार, …

error: Content is protected !!