Friday, 21 November, 2025

68वीं जिला स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में एस.आर. स्कूल का छात्र अर्पित प्रथम

न्यूजवेव@ कोटा
68वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के तहत एस आर सी.सै. पब्लिक स्कूल के छात्र अर्पित तंवर ने 14 वर्ष के आयुवर्ग में 10 मीटर पिस्टल शूूटिंग में 368 अंक प्राप्त कर कोटा जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
इस स्पर्धा में अर्पित को दूसरे स्थान पर रहे छात्र से 12 अंक अधिक मिले। अर्पित की इस शानदार सफलता पर स्कूल चेयरमैन आनंद राठी व कोच अशोेक पाल ने बधाई दी और आगे भी इसी तरह निरंतर मेहनत करते हुये सफलता प्राप्त करने के लिये शुभकामनायें दी। विजेता छात्र अंकित अब आबूरोड़ में होने वाले राज्य स्तरीय शूटिंग टूर्नामेंट में कोटा जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

(Visited 158 times, 1 visits today)

Check Also

64,000 पेटेंट दाखिल कर दुनिया का छठा देश बना भारत- डॉ. जितेंद्र सिंह

55 फीसदी पेटेंट भारतीय नवप्रवर्तकों द्वारा दायर, वैश्विक नवाचार सूचकांक में देश 81वें स्थान से …

error: Content is protected !!