CA, CS व ICWA स्टूडेंट्स में खुशी की लहर
न्यूजवेव@ नई दिल्ली
हाल में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग( यूजीसी) ने एक महत्वपूर्ण फैसला करते हुए सीए (Charted Accountancts), कम्पनी सेकेट्री (CS) व ICWA उपाधि को स्नातकोत्तर डिग्री ( पोस्ट ग्रेजुएशन) के समान मान्यता दे दी है।
इसकी वजह देश के लाखों CA, CS और ICWA की डिग्री करने वाले स्टूडेंट्स अब पोस्ट ग्रेजुएट के समान ही माने जाएंगे।
यूजीसी ने यह निर्णय इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया और इससे जुडी अन्य संस्थाओं की अपील पर लिया है। इसका स्वागत करते हुए आईसीएआई ने कहा कि इस फैसले से न सिर्फ CA स्टूडेंट्स को उच्च शिक्षा हासिल करने में मदद मिलेगी बल्कि वे आसानी से ग्लोबल लेवल पर भारत की छाप छोड़ सकेंगे।
ICAI के सीसीएम धीरज खंडेलवाल ने ट्वीट में बताया कि यूजीसी ने सीए (CA), सीएस (CS) और आईसीडब्ल्यूए (ICWA) की क्वालिफिकेशन को पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री की मान्यता दे दी है।