Friday, 5 September, 2025

चम्बल रिवर फ्रंट का लोकार्पण 12 सितम्बर को

मुख्यमंत्री सहित मंत्रिमंडल व जनप्रतिनिधी कोटा में, 13 सितंबर को मंत्रिमंडल की बैठक प्रस्तावित
न्यूजवेव@ कोटा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार सुबह 9ः30 बजे कोटा पहुंचेगे। वे नवनिर्मित चम्बल रिवर फ्रंट एवं सिटी पार्क का लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर मंत्रिमंडल के सभी प्रमुख मंत्री विशिष्ट अतिथि होंगे।

जिला कलक्टर एवं नगर विकास न्यास अध्यक्ष ओ पी बुनकर ने बताया कि 12 सितम्बर को प्रातः 9ः30 बजे मुख्यमंत्री चम्बल रिवर फ्रंट पर सिंह घाट, उत्सव घाट एवं साहित्य घाट, रंगमंच घाट, फव्वारा घाट, कनक महल, बड़ी समाध अर्थात वृन्दावन गार्डन दशावतार भ्रमण, हाड़ौती घाट का भ्रमण करेंगे।


मुख्यमंत्री गहलोत एवं अतिथि विभिन्न घाटों का भ्रमण, अवलोकन करते हुए शाम को बोट द्वारा चम्बल माता मूर्ति पर जायेंगे जहां सायं 6 बजे लोकार्पण एवं चम्बल माता की आरती का भव्य आयोजन होगा।
सिटी पार्क का लोकार्पण 13 को
जिला कलक्टर ने बताया कि अगले दिन बुधवार 13 सितम्बर को मुख्यमंत्री प्रातः 9ः30 बजे झालावाड रोड स्थित सिटी पार्क पहुंचकर वहां का पैदल भ्रमण करेंगे। इसी सिटी पार्क में प्रातः 11 बजे राज्य मंत्रिमंडल की बैठक भी प्रस्तावित है।
उम्मेद स्टेडियम में सांस्कृतिक संध्या
जिला कलक्टर ने बताया कि 13 सितम्बर को महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में सायं 6 बजे से सांस्कृतिक संध्या होगी जिसमें मुख्यमंत्री एवं अन्य विशिष्ट अतिथि शामिल होंगेे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में धरती धोरा री कोरस प्रस्तुति, राजस्थानी नृत्यांगनाओं द्वारा प्रस्तुति, मांगणियार मोहक शो, ड्रोन शो जैसे भव्य आयोजन होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री एवं स्वायत्त शासन मंत्री का उद्बोधन होगा।
नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने 12 व 13 सितंबर को होने वाले आयोजन की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, बैठक, यातायात व्यवस्था इत्यादि के लिए पुख्ता प्रबन्ध किए जाएं। स्टेडियम के बाहर भी कार्यक्रमों के जीवंत प्रसारण की व्यवस्था एलईडी स्क्रीन के जरिए की जाए।
संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह, जिला कलक्टर ओपी बुनकर एवं पुलिस अधीक्षक शहर शरद चौधरी ने चम्बल रिवर फ्रंट का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

(Visited 418 times, 1 visits today)

Check Also

मेटल किंग अनिल अग्रवाल द्वारा भारत में निःशुल्क शिक्षा के लिये ₹21000 करोड़ दान की घोषणा

अनिल अग्रवाल भारत में ऑक्सफोर्ड से भी बड़ी यूनिवर्सिटी बनाना चाहते हैं न्यूजवेव @ मुंबई …

error: Content is protected !!