Thursday, 12 December, 2024

‘एक पेड मां के नाम’ अभियान में कोटा जिले में लगाये 8.37 लाख पौधे

हरियालो राजस्थान में पर्यावरण संरक्षण के लिये वृक्ष मित्र का संकल्प लेकर रोपे उम्मीदों के पौधे
न्यूजवेव @कोटा
तपती धरती मां को राहत देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर शुरू ‘एक पेड मां के नाम’ अभियान को संकल्प को पूरा करते पूरे प्रदेश को हरा भरा बनाने की प्रतिबद्धता में हरियाली तीज पर हरियालो राजस्थान अभियान धरातल पर उतरा। जिले में बुधवार को एक ही दिन में एक साथ 8,37,204 पौधे रोपे गए।
जिला प्रभारी मंत्री गौतम कुमार दक के सान्निध्य में लवकुश वाटिका में पौधारोपण किया गया। प्रभारी मंत्री दक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आने वाली पीढी के लिये यह अभियान आरंभ किया जिसे प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल ने संकल्प के साथ धरातल पर उतारा है। उन्होंने जनता का आह्वान किया कि मां के नाम एक पेड लगाकर अपनी जिम्मेदारी निभाएं। हरियालो राजस्थान अभियान में ना केवल पेड लगाने का संकल्प है बल्कि लगाए गए पौधों की सार संभाल कर उन्हें पालने के लिए मुख्यमंत्री ने वृक्षमित्र का प्रावधान कर केयर टेकर का प्रावधान भी रखा है जो पर्यावरण के प्रति उनकी गहरी चिंता और संवेदनशीलता को दर्शाता है। इस तरह ये रोपे गए पौधे वृक्ष बन प्रकृति को सम्बल देंगे। उन्होंने कहा,जो हमारे पूर्वज हमें देकर गए हैं, हम भी सीमेंट कंक्रीट के जंगल के बजाय हरा-भरा पर्यावरण आने वाली पीढियों को देकर जाएं तो हमारी पीढियां धन्यवाद देंगी।
पौधारोपण को स्वभाव बनाना होगा-संदीप शर्मा
कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि पर्यावरण असंतुलन और धरती के बढते तापमान रोकने के लिये अधिकाधिक पेड लगाने होंगे, बच्चों की तरह उन्हें पालना पोसना होगा, साथ ही वृक्षों का कटाव भी रोकना होगा। बढते तापमान, गिरते भूजल स्तर, ओजोन परत के क्षरण, ग्लेशियरों के पिघलने जैसे जलवायु परिवर्तन के दुष्परिणामों से आगाह करते हुए उन्होंने सभी से पेड लगाने और उन्हें पल्लवित, संरक्षित करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर जिला प्रभारी सचिव टी. रविकांत, जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक शहर डॉ. अमृता दुहन, ग्रामीण करण शर्मा, संभागीय मुख्य वन संरक्षक रामकरण खैरवा, जिला परिषद सीईओ अशोक त्यागी, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन मुकेश चौधरी, अन्य अधिकारीगण, राकेश जैन, जयदेव सुखेजा, हेमंत विजयवर्गीय एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।
विभिन्न विभागों के सहयोग से हुआ पौधारोपण
जिला परिषद सीईओ अशोक त्यागी ने बताया कि जिले में 7 अगस्त को 8,37,204 पौधारोपण किया गया। जिसमें विद्यार्थियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहयोगिनी, वन विभाग कार्मिकों एवं अन्य विभागों का सहयोग रहा। महिलाएं लहरिया वस्त्रों में पौधारोपण करने पहुंची। विभिन्न विभगीय कार्यालयों में भी पौधारोपण किया गया। संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया ने अपने कार्यालय एवं निवास पर पौधा रोपे।
उप वन संरक्षक अपूर्व कृष्ण श्रीवास्तव ने लव कुश वाटिक के बारे में बताते हुए कहा कि दो वर्ष पूर्व व्यर्थ और गंदगी से अटे इस पठारी क्षेेेत्र को कोटा दक्षिण क्षेत्र के ग्रीन लंग्स के तौर पर विकसित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभियान अन्तर्गत बुधवार को 2 लाख पौधों का रोपण जिले में वन विभाग द्वारा किया गया है। लव कुश वाटिका में 20 हजार पौधे विभिन्न विभागों के सहयोग से लगाए गए हैं। उन्होंने आह्वान किया कि आमजन खास मौकों और स्मृति दिवसों पर यहां पौधे रोपकर पर्यावरण को सहेजने में अपनी भूमिका निभाएं।

(Visited 36 times, 1 visits today)

Check Also

कॅरियर पॉइंट यूनिवर्सिटी के 700 स्टूडेंट्स को मिली उपाधियां

सीपीयू (CPU kota) के छठे दीक्षांत समारोह मे 27 छात्रों को गोल्ड एवं 23 को …

error: Content is protected !!