Saturday, 21 December, 2024

जेईई-मेन,2023 की शीर्ष रैंंक पर कोटा कोचिंग का कब्जा

 कामयाबी : कोटा कोचिंग के सर्वाधिक विद्यार्थी जेईई-एडवांस्ड,2023 के लिये क्वालिफाई
न्यूजवेव@ कोटा

एजुकेशन सिटी कोटा के कोचिंग संस्थानों ने जेईई-मेन,2023 के रिजल्ट में एक बार फिर अपनी कामयाबी का परचम लहराया है। पूरे साल शैक्षणिक वातावरण होने से यहां के संस्थानों से क्लासरूम स्टूडेंट्स जेईई-मेन में शीर्ष एनटीए स्कोर प्राप्त कर जेईई-एडवांस्ड के लिये क्वालिफाई होने में सफल रहे। पूरे भारत में कोटा ही इकलौता ऐसा शहर है, जहां अध्ययनरत सर्वाधिक विद्यार्थी जेईई-एडवांस्ड में शामिल होते हैं और उसमें अच्छी रैंक प्राप्त कर आईआईटी में प्रवेश लेने का सपना भी सच करते हैं। जेईई-मेन के रिजल्ट में प्रमुख कोचिंग संस्थानों के विद्यार्थियों ने इस वर्ष कटऑफ अधिक होने के बावजूद बेहतरीन सफलता हासिल की हैएक रिपोर्ट-

एलन के 3 सितारे ऑल इंडिया टॉप-5 में चमके
टॉप-100 में एलन के 34 स्टूडेंट्स, अब तक 22007 एडवांस्ड के लिए क्वालिफाई

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्रा.लि. के चेयरमैन डॉ.बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि जेईई-मेन,2023 के रिजल्ट में एलन स्टूडेंट्स ने आल इंडिया टॉप-5 में से तीन रैंक पर कब्जा किया है। क्लासरूम स्टूडेंट मृणाल श्रीकांत वैरागड़े ने 300 में से 300 स्कोर प्राप्त कर एआईआर-3 हासिल की। क्लासरूम स्टूडेंट मलय केडिया ने एआईआर-4 और कौशल विजयवर्गीय ने 100 एनटीए स्कोर के साथ एआईआर-5 प्राप्त की है। संस्थान की रिद्धि माहेश्वरी ऑल इंडिया गर्ल्स टॉपर रही। उसने सामान्य वर्ग में एआईआर-23 प्राप्त की है।
माहेश्वरी ने बताया कि अब तक प्राप्त रिजल्ट के अनुसार, टॉप-100 में 34 एलन स्टूडेंट्स शामिल हैं। इसमें 31 क्लासरूम एवं 3 डीएलपी से जुड़े हैं। साथ ही कुल 17 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया है। अब तक संस्थान के 22,007 विद्यार्थियों ने जेईई-एडवांस्ड के लिए क्वालीफाई किया है। इसमें से 17 हजार 42 क्लासरूम तथा 4965 डीएलपी स्टूडेंट्स हैं।
हार्डवर्क और डेडिकेशन से मिली सफलता


रिद्धी माहेश्वरी, ऑल इंडिया गर्ल्स टॉपर (AIR-23)

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट की क्लासरूम स्टूडेंट रिद्धी माहेश्वरी ने कक्षा-10वीं में 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। IOQM स्टेज-1 क्वालिफाई रिद्धी ने बताया कि मैं जेईई-एडवांस्ड की तैयारी में जुटी हूं। एलन में टीचर्स की गाइडेंस से मुझे हार्डवर्क और डेडिकेशन से तैयारी करने का मौका मिला। किसी टेस्ट में कम मार्क्स आने पर फैकल्टी अगले टेस्ट क लिये तैयारी करवाते थे। इससे परफॉर्मेन्स में बहुत सुधार हुआ। पिता सीए केके माहेश्वरी और मां ममता माहेश्वरी ने कहा कि बेटा राघव आईआईटी कानपुर से बीटेक कर रहा है। उसने बहिन को मोटिवेट किया। वह आईआईटी मुम्बई से सीएस में बीटेक करना चाहती है।

टॉप-50 में 5 रैंक पर रेजोनेंस स्टूडेंट्स चयनित
संस्थान से 4350 से अधिक विद्यार्थी जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के लिये क्वालिफाई


रेजोनेंस के प्रबंध निदेशक आर.के. वर्मा ने बताया कि जेईई-मेन,2023 की टॉप-50 रैंक में से 5 शीर्ष रैंक पर संस्थान के विद्यार्थियों को सफलता मिली है। इनमें से 4 क्लासरूम एवं एक डीएलपी से है। संस्थान के छात्र कौशल विजयवर्गीय ने रैंक-5, कृष गुप्ता ने रैंक-31, मयंक सोनी ने रैंक-34 और हर्षल लसोद न रैंक-50 हासिल की है। छात्र कौशल ने 300 में से 300 अंकों के साथ 100 परसेंटाइल प्राप्त की है, साथ ही, कृष गुप्ता और मयंक सोनी ने भी 100 परसेंटाइल स्कोर प्राप्त किया। डिस्टेंस लर्निंग डिवीजन के शुभम दास ने AIR-26 हासिल कर 100 परसेंटाइल स्कोर प्राप्त किया। अब तक प्राप्त रिजल्ट के अनुसार, रेजोनेंस के 4350 से अधिक विद्यार्थी जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के लिये क्वालिफाई हो चुके हैं। संस्थान के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने शनिवार को कैंपस के बाहर सफलता का जोरदार जश्न मनाया।

मोशन एजुकेशन से 70.53 % छात्र चयनित


जेईई-मेन 2023 के सेशन-2 रिजल्ट में मोशन एजुकेशन से सामान्य व ओबीसी वर्ग में टॉप-1000 रैंक में 72 विद्यार्थी सफल हुये हैं। वहीं एससी, एसटी व दिव्यांग वर्ग के टॉप-1000 में संस्थान के 10 विद्यार्थी चयनित हुये हैं। संस्थान के संस्थापक व सीईओ नितिन विजय ने बताया कि अब तक प्राप्त रिजल्ट में मोशन के 8497 में से 5993 विद्यार्थी जेईई-मेन,2023 में शीर्ष स्कोर प्राप्त कर जेईई-एडवास्ड के लिये क्वालिफाई हो गये हैं। कुल मिलाकर इस मुख्य परीक्षा में 70.53 % विद्यार्थी सफल रहे। संस्थान के 498 विद्यार्थियों ने टॉप-10000 रैंक में अपनी जगह बनाई है। मोशन के द्रोणा कैम्पस में संयुक्त निदेशक व जेईई डिवीजन हेड रामरतन द्विवेदी, अकादमिक हेड निखिल श्रीवास्तव एवं फैकल्टी सदस्यों ने सभी चयनित विद्यार्थियों और टॉपर्स का मालाओं से अभिनंदन किया।

वायब्रेंट एकेडमी से 56.96 % स्टूडेंट्स सफल

पल्लव कामथ, AIR-188

जेईई-मेन,2023 के अप्रैल सेशन रिजल्ट में वायब्रेंट एकेडमी कोटा सेंटर के क्लासरूम प्रोग्राम के विद्यार्थियों ने शानदार एनटीए स्कोर से सफलता प्राप्त कर अपनी श्रेष्ठता साबित की है। संस्थान के निदेशकों ने बताया कि क्लासरूम विद्यार्थी पल्लव कामथ ने ऑल इंडिया रैंक-188 प्राप्त कर गौरव बढाया। उसने मैथ्स में 100 पर्सेंटाइल स्कोर प्राप्त किया। इस वर्ष जेईई-मेन के रिजल्ट में वायब्रेंट एकेडमी का सलेक्शन प्रतिशत 56.96 प्रतिशत रहा। इस शानदार रिजल्ट पर निदेशकों ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुये जेईई-एडवांस्ड परीक्षा में भी अच्छे अंकों से सफलता प्राप्त करने के लिये शुभकामनायें दी।
फिजिक्स वाला विद्यापीठ से टॉप-100 में 3 रैंक पर कब्जा


जेईई-मेन,2023 के रिजल्ट में फिजिक्स वाला विद्यापीठ कोटा के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुये ऑल इंडिया रैंक-100 में से 3 रैंक पर सफलता प्राप्त की है। सेंटर हेड कंुदन कुमार ने बताया कि पीडब्ल्यू ने जुलाई,2022 से कोटा में क्लासरूम कोचिंग प्रारंभ की है। पहले वर्ष में ही संस्थान के क्लासरूम विद्यार्थी जेईई-मेन,2023 के रिजल्ट में टॉप-100 में 3 रैंक, टॉप-1000 में 79 रैंक पर अच्छे परसेंटाइल स्कोर के साथ सफल रहे। उन्होंने बताया कि कोटा सेंटर से 400 स्टूडेंट्स ने शीर्ष परसेंटाइल स्कोर हासिल किया है। उन्होंने अपनी ऑल इंडिया रैंक के आधार पर एनआईटी में प्रवेश पक्का कर लिया है। हालांकि अधिकांश सफल विद्यार्थी अब जेईई-एडवांस्ड परीक्षा की अंतिम तैयारी में जुट गये हैं। रिजल्ट देखने का क्रम देर रात तक जारी रहा। फिजिक्स वाला विद्यापीठ के ऑनलाइन स्टूडेंट अपूर्व सामोता एआईआर-39 के साथ राजस्थान स्टेट टॉपर भी रहे। संस्थान की फैकल्टी टीम ने सफल विद्यार्थियों का मुंह मीठाकर उन्हें बधाई दी।
कॅरिअर पॉइंट से 53 % JEE Adv के लिये क्वालिफाई

वंकूदोथ सूर्यचरण

प्रमुख कोचिंग संस्थान कॅरियर पॉइंट के क्लासरूम विद्यार्थियों ने जेईई-मेन,2023 में शानदार सफलता प्राप्त की है। निदेशक प्रमोद माहेश्वरी ने बताया कि कॅरिअर पॉइंट के 53 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने शीर्ष एनटीए स्कोर के साथ जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के लिए क्वालिफाई किया है। संस्थान के छात्र वंकूदोथ सूर्यचरण ने अन्य वर्ग मे एआईआर-281 हासिल की है।
माहेश्वरी ने बताया कि संस्थान के 9 क्लासरूम विद्यार्थियों ने 99 पर्सेंटाइल से अधिक स्कोर प्राप्त किया है। इनमें गुलशन चौधरी ने 99.68, सुभायु पॉल ने 99.65, मनन अग्रवाल ने 99.60, सत्यम सिंह ने 99.40, निखिल सिंह ने 99.17 और तनमय सोनी ने 99.10 पर्सेंटाइल स्कोर प्राप्त किया हैं। कॅरिअर पॉइंट के 55 प्रतिशत से अधिक स्टूडेंट्स ने 95 पर्सेंटाइल अंक प्राप्त कर संस्थान का गौरव बढाया है। फैकल्टी सदस्यों ने चयनित विद्यार्थियों को जेईई-एडवांस्ड में बेहतर प्रदर्शन करने के लिये शुभकामनायें दी।
रिलायबल से टॉप-200 में 7 स्टूडेंट्स


जेईई-मेन,2023 के रिजल्ट में रिलायबल इंस्टीट्यूट के क्लासरूम छात्र दिव्यम कुलश्रेष्ठ ने एआईआर-195 प्राप्त की है। छात्र संयम गर्ग ने रैंक-530 प्राप्त की है। कैटेगरी रैंक में केशव मीणा ने एसटी वर्ग में एआईआर-8, साहिल ने एआईआर-89, हर्ष वर्मा ने एआईआर-90, स्वराली पंवार ने एआईआर-98 प्राप्त कर जेईई-एडवांस्ड के लिये क्वालिफाई कर लिया है। संस्थान के 5 विद्यार्थियों ने फिजिक्स में 100 पर्सेन्टाइल स्कोर प्राप्त किया है, जिसमें आरव झा, संयम गर्ग, उदित अग्रवाल, मनन जिंदल और संयम पाल शामिल है। टॉप-200 रैंकर्स में रिलायबल के 7, टॉप-500 में 12 तथा टॉप-1000 में 25 स्टूडेंट्स शामिल हैं। निदेशकों ने इस शानदार सफलता पर विद्यार्थियों को बधाई दी।

(Visited 494 times, 1 visits today)

Check Also

भक्त के बहते आंसू को हरि पौंछ जाते हैं- आचार्य त्रिवेदी

तलवंडी के अग्रसेन सभागार में तीन दिवसीय ‘नानी बाई को मायरो’ कथा का शुभारंभ न्यूजवेव …

error: Content is protected !!