Monday, 25 August, 2025

स्वस्थ भारत के लिये आयु एप का एंथम लांच

न्यूजवेव @ कोटा
कोटा के युवाओं द्वारा तैयार मेड्कॉर्ड्स हैल्थकेयर ने कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान लोगों को घर बैठे डिजिटल हेल्थ आईडी के जरिये आयु एप से स्वास्थ्य सुविधाए उपलब्ध करवाई। लगभग तीन वर्षो में हजारों नागरिक इस सुविधा का लाभ उठा चुके हैं।

मेड्कॉर्डस ने 14 अगस्त को भारत को स्वस्थ बनाने के उद्देश्य से एक विडियो एंथम रिलीज किया। मुख्य अतिथि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस महासचिव पंकज मेहता, पूर्व महापौर महेश विजय व कांग्रेस के कोटा शहर जिलाध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने इसे लांच किया। पंकज मेहता ने आयु एप के डिजिटल हेल्थकेयर नवाचार को हर घर तक पहुंचाने की अपील की।
सीईओ श्रेयांश मेहता ने कहा कि‘हम तीन युवा इंजीनियर्स ने 2017 में कोटा से इस नवाचार की छोटी सी शुरूआत की थी। वर्तमान में 25 लाख परिवार इस एप पर डिजिटल हेल्थ कार्ड बनवा चुके हैं। इसके जरिये आमजन अपने नये-पुराने सभी मेडिकल रिकॉर्ड सुरक्षित रखते हुये घर बैठे विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श ले सकते हैं।

(Visited 241 times, 1 visits today)

Check Also

घर-घर जाकर निःशुल्क जन्म प्रमाण पत्र बनायेगा नगर निगम

स्पीकर ओम बिरला ने दिए निर्देश, नामांकन में अब नहीं आएगी बाधा न्यूजवेव@ कोटा नए …

error: Content is protected !!