Monday, 13 January, 2025

स्वतंत्रता सैनानी के चरित्र से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं -बिरला

न्यूजवेव@ कोटा
कोटा-बूंदी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला ने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा देश पर कुर्बान हुये वीर सावरकर को स्वतंत्रता सैनानी नहीं मानते हुऐ स्कूल पाठ्यक्रम में बदलाव की तैयारी की जा रही है। जो देश को आजादी दिलाने वाले महान क्रांतिकारियों का सीधा अपमान है।
बिरला ने कहा कि जिस वीर क्रांतिकारी को अंग्रेजों ने दो जन्म का कारावास दिया हो। उसके भारत माता के प्रति जज्बात को अंग्रेजों से सत्ता हासिल कर युद्धपोत पर छुट्टियां मनाने वाले कहां समझ पाएंगे। उन्होंने कांग्रेस को कोसते हुये कहा कि जिन्होंने आजादी की लडाई में एक दिन जेल में नहीं बिताया, वे कालापानी की सजा को कैसे समझ सकते हैं।
देश की आजादी के लिये कई वीर नायकों ने हसंते-हसंते कुर्बानियां दी है। लेकिन दुर्भाग्य से कांग्रेस सरकार ऐसे राष्ट्रवादी नायकों के प्रेरणादायी जीवन चरित्र को नई पीढी के सामने लाने की बजाय उसे छुपाने का प्रयास कर रही है। आजादी के बाद एक परिवार ने कांग्रेस पर अतिक्रमण कर लिया और आजादी की पूरी लडाई का पेटेंट भी खुद के नाम करा लिया। राज्य सरकार के ऐसे निर्णय का पुरजोर तरीके से विरोध किया जायेगा।

(Visited 193 times, 1 visits today)

Check Also

कोचिंग स्टूडेंट्स की देखभाल हेतु ‘कोटा केयर्स’ अभियान का शुभारंभ

. जिला प्रशासन एवं कोटा स्टूडेंट वेलफेयर सोसायटी की अनूठी पहल . शहर का हर …

error: Content is protected !!