Monday, 13 January, 2025

श्रीकृष्ण बिरला ने सहकारिता में कोटा को दिलाई राष्ट्रीय पहचान

मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, केंद्रीय मंत्री संजीव बालयान, कैलाश चौधरी, सांसदों समेत भाजपा के शीर्ष नेताओं ने कोटा पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की
न्यूजवेव @ कोटा

राजस्थान के सहकार पुरुष श्रीकृष्ण बिरला के निधन की सूचना मिलने पर शुक्रवार 2 अक्टूबर को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, केंद्रीय डेयरी एवं मछ्ली पालन राज्य मंत्री संजीव बालयान, आंध्र प्रदेश के नरसापुरम सांसद के.रघुराम कृष्ण राजू सहित कई शीर्ष राजनेताओं ने कोटा पहुंचकर दिवंगत श्रीकृष्ण बिरला के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भेंट कर संवेदना प्रकट की।


मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय शुक्रवार दोपहर हेलीकॉप्टर से कोटा पहुंचे। एयरपोर्ट से वे नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेश बिरला के दादाबाड़ी स्थित निवास पहुंचे और दिवंगत श्रीकृष्ण बिरला के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला व परिजनों से भेंट की। बातचीत के दौरान उन्होंने सहकार क्षेत्र के सशक्तिकरण में श्रीकृष्ण बिरला की अविस्मरणीय भूमिका को याद किया।
फोन-सोशल मीडिया पर शोकाभिव्यक्ति
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के पिताश्री प्रख्यात समाजसेवी श्रीकृष्ण बिरला के निधन की सूचना मिलने पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी, केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री सोम प्रकाश, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्य सभा सांसद अहमद पटेल, सांसद भोला सिंह, सतीश गौतम, हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, राजस्थान सरकार में खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया, रोटरी क्लब इंटरनेशनल के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर मेहता, समेत अनेक सांसदों, विधायकों व प्रबुद्धजनों ने लोकसभा अध्यक्ष से फोन पर बात कर अपनी संवेदनायें जताई। कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र से बडी संख्या में नागरिक सहकार पुरूष स्वर्गीय श्रीकृष्ण बिरला को पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंच रहे हैं। नागरिकों का कहना है कि दिवंगत बाउजी के वर्षों तक निरंतर सक्रिय योगदान से सहकारिता के क्षेत्र में कोटा को राष्ट्रीय पहचान मिली है।

(Visited 304 times, 1 visits today)

Check Also

कोचिंग स्टूडेंट्स की देखभाल हेतु ‘कोटा केयर्स’ अभियान का शुभारंभ

. जिला प्रशासन एवं कोटा स्टूडेंट वेलफेयर सोसायटी की अनूठी पहल . शहर का हर …

error: Content is protected !!