Friday, 21 November, 2025

सज्जन शक्ति से हिन्दू समाज को संगठित, सबल व स्वावलंबी बनाना है- श्री मोहन भागवत

न्यूजवेव @ बारां

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन राव भागवत चार दिवसीय प्रवास पर गुरुवार को बारां पहुंचे। पहले दिन उन्होंने बारां की धर्मादा धर्मशाला में प्रान्त के सभी संघ प्रचारकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।
बारां के विभाग संघचालक रमेशचंद्र मेहता ने बताया कि आज सरसंघचालक की अहम बैठक में सभी जिला एवं विभाग प्रचारकों से शताब्दी वर्ष के निमित्त कार्य विस्तार की योजना और कार्य के दृढ़ीकरण की विस्तार से चर्चा की गई।
सरसंघचालक भागवत जी ने प्रचारकों से चर्चा करते हुए कहा कि हमें शताब्दी वर्ष सेलिब्रेशन के रूप में नहीं मानना है बल्कि संघ संस्थापक डॉक्टर हेडगेवार ने 1925 में संगठित, सबल और अनुशासित हिंदू समाज का जो स्वप्न देखा था वह शताब्दी वर्ष तक हमें पूर्ण करना है l इस निमित्त प्रत्येक ग्राम और नगरीय क्षेत्र में उप बस्ती तक कार्य का विस्तार करना है। प्रचारको से कार्य विस्तार के संदर्भ में व्यापक समीक्षा भी की गई।
भागवत जी ने आव्हान किया कि समाज को स्वावलंबी और अनुशासित बनाने के लिए सज्जन शक्ति को साथ लेकर के हर ग्राम तक जन जागरण का कार्य व्यापक रूप से चलना होगा। इन सब कार्यों की पूर्ति के लिए हमें बड़ी संख्या में समय देने वाले कार्यकर्ताओं की संख्या बढ़ानी होगी।
सर संघचालक भागवतजी का धर्मादा धर्मशाला परिसर में पहुंचने पर संस्था सदस्यों द्वारा तिलक एवं श्रीफल से उनका स्वागत किया गया।आज की बैठक में प्रांत के सभी जिला, विभाग प्रचारकों के साथ वरिष्ठ प्रचारक अरुण जी जैन, सुरेशचंदजी, बलिराम जी एवं निंबाराम जी उपस्थित रहे ।

(Visited 182 times, 1 visits today)

Check Also

64,000 पेटेंट दाखिल कर दुनिया का छठा देश बना भारत- डॉ. जितेंद्र सिंह

55 फीसदी पेटेंट भारतीय नवप्रवर्तकों द्वारा दायर, वैश्विक नवाचार सूचकांक में देश 81वें स्थान से …

error: Content is protected !!