Tuesday, 25 November, 2025

‘जिंदगी में राहें और भी हैं’ शिक्षा महोत्सव आज से

देश की 15 यूनिवर्सिटी व कॉलेज समूहों के 40 विशेषज्ञ एक ही छत के नीचे करेंगे कॅरिअर काउंसलिंग
न्यूजवेव @ कोटा

शिक्षा नगरी में दो दिवसीय शिक्षा महोत्सव-2019 का शुभारंभ शनिवार प्रातः 9 बजे झालावाड रोड स्थित सिने माल में किया जायेगा। महोत्सव के कॉर्डिनेटर रविन्द्र साहू ने बताया कि मुख्य अतिथी मोशन आईआईटी के निदेशक नितिन विजय एवं यूनिवर्सिटी के शिक्षाविद महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। इस महोत्सव में एसआरएम यूनिवर्सिटी, मोदी नगर, आईटीएम, ग्वालियर, शा-शिब गु्रप, भोपाल, क्वांटम यूनिवर्सिटी, रूडकी, इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज,गाजियाबाद, आईआईएलएम, गुरूग्राम, मंगलमय ग्रुप, ग्रेटर नोएडा, यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, जयपुर, जीएनआईओटी, ग्रेटर नोएडा, चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेज़, मोहाली के विशेषज्ञ व 40 कॅरिअर काउंसलर विद्यार्थियों को हर संकाय में कक्षा 12वीं के बाद कॅरिअर में रूचि के अनुसार नये विकल्पों की जानकारी देंगे।

11 हजार रू. की स्कॉलरशिप

साहू ने बताया कि शिक्षा महोत्सव में एक रोचक प्रतियोगिता में कक्षा-10वीं से 12वीं जो विद्यार्थी 5 मिनट में 5 सवालों के सही जवाब देंगे, उनको 11 हजार रू. की स्कॉलरशिप के लिये लक्की ड्रा से चयनित किया जायेगा। महोत्सव में स्कूल व कोचिंग संस्थानों के सभी विद्यार्थियों को निशुल्क प्रवेश दिया जायेगा। शनिवार को मोशन आईआईटी के विशेषज्ञ विद्यार्थियों को जेईई-मेन,2020 के लिये टिप्स देंगे। उन्होंने बताया कि महोत्सव में कोटा शहर से 10वीं तथा 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया जायेगा।

(Visited 503 times, 1 visits today)

Check Also

उद्यमी संवाद में सरसंघचालक श्री मोहन भागवत से मिले एलन निदेशक

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का राजस्थान के 500 उद्यमियों से संवाद कार्यक्रम न्यूजवेव@जयपुर  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ …

error: Content is protected !!