Friday, 26 April, 2024

कोटा-रतलाम के बीच स्पेशल ट्रेन जल्द

लोकसभा अध्यक्ष के निर्देश पर रेलवे बोर्ड ने शनिवार को जारी किए आदेश
न्यूजवेव @ नई दिल्ली

कोटा-रतलाम के बीच जल्द ही एक स्पेशल ट्रेन चलेगी। रोड साइड स्टेशन के नागरिकों तथा अप-डाउनर्स को आवागमन में समस्या को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के निर्देश पर रेलवे बोर्ड ने स्पेशल ट्रेन के आदेश जारी किए हैं।

कोटा-रतलाम के बीच बड़ी संख्या में डेली अप-डाउनर्स प्रतिदिन सफर करते हैं। इसके अलावा रोड साइड स्टेशन्स के नागरिकों के लिए भी ट्रेन ही यातायात का सबसे सुगम साधन हैं। अनलॉक प्रारंभ होने के बाद भी अप-डाउनर्स व रोड साइड स्टेशन्स के नागरिक कोटा व रतलाम के बीच ट्रेन चलाने की मांग कर रहे थे। इसकी जानकारी मिलने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पिछले दिनों रेलवे बोर्ड को ट्रेन प्रारंभ करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद शनिवार को ट्रेन संचालन के आदेश जारी कर दिए गए।

ये रहेगा टाइम टेबल

यह ट्रेन सुबह 7.30 बजे कोटा से प्रारंभ होकर 7.47 पर डकनिया तलाब, 8.18 पर दरा, 8.35 पर मोड़क, 8.47 पर रामगंजमंडी, 9.10 पर भवानी मंडी, 9.35 पर शामगढ़, 9.51 पर सुवासरा, 10.11 पर चौमहला, 10.42 विक्रमगढ़ आलोट, 11.08 पर महिदपुर, 11.35 पर नागदा तथा 12.40 पर रतलाम पहुंचेगी।

वापसी में यह गाड़ी दोपहर 2 बजे रतलाम से चलकर, 2.55 पर नागदा, 3.15 पर महिदपुर, 3.34 पर विक्रमगढ़ आलोट, 3.54 पर चौमहला, 4.10 पर सुवासरा, 4.22 पर शामगढ़, 4.47 पर भवानीमंडी, 5.10 पर रामगंजमंडी, 5.26 पर मोड़क, 5.51 पर दरा, 6.36 पर डकनिया तथा शाम 7 बजे कोटा पहुंचेगी।

(Visited 702 times, 1 visits today)

Check Also

आपका एक-एक वोट देश को मजबूत करेगा – अमित शाह

न्यूजवेव @कोटा कोटा-बूंदी सीट पर चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में शनिवार को भाजपा के …

error: Content is protected !!