मुख्यमंत्री ने प्रस्ताव को दी मंजूरी, 1 जनवरी, 2004 एवं उसके पश्चात् नियुक्त राज्य कर्मचारियों के लिए जीपीएफ(GPF) कटौती मई,2022 से प्रारंभ होगी
न्यूजवेव @ जयपुर
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को 1 जनवरी, 2004 एवं उसके पश्चात् नियुक्त राज्य कर्मचारियों के लिए जनरल प्रोविडेंट फंड (GPF) अभिदान की मासिक कटौती प्रारंभ करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। प्रस्ताव के अनुसार, 1 अप्रेल 2022 से जीपीएफ के अभिदान की मासिक कटौती प्रारंभ की जाएगी तथा माह अप्रेल 2022 की कटौती भी माह मई 2022 के वेतन बिलों से ही की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2022-23 के बजट में 1 जनवरी, 2004 एवं उसके पश्चात् नियुक्त राज्य कर्मचारियों के लिए पूर्व पेंशन योजना (OPS) लागू करने की घोषणा की थी। इसी क्रम में अब 1 जनवरी, 2004 एवं उसके पश्चात् नियुक्त कर्मचारियों के लिए राजस्थान गवर्नमेंट सर्वेंट्स जनरल प्रोविडेंट फंड रूल्स, 2021 के प्रावधान लागू करने के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृति दी गई है। सीएम गहलोत की मंजूरी के बाद प्रदेश के हजारों राज्य कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई। कर्मचारी संगठनों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया।
राज्य कर्मचारियों के लिये OPS पेंशन कटौती को दी मंजूरी
(Visited 239 times, 1 visits today)