Saturday, 15 March, 2025

राज्य कर्मचारियों के लिये OPS पेंशन कटौती को दी मंजूरी

मुख्यमंत्री ने प्रस्ताव को दी मंजूरी, 1 जनवरी, 2004 एवं उसके पश्चात् नियुक्त राज्य कर्मचारियों के लिए जीपीएफ(GPF) कटौती मई,2022 से प्रारंभ होगी
न्यूजवेव @ जयपुर
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को 1 जनवरी, 2004 एवं उसके पश्चात् नियुक्त राज्य कर्मचारियों के लिए जनरल प्रोविडेंट फंड (GPF) अभिदान की मासिक कटौती प्रारंभ करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। प्रस्ताव के अनुसार, 1 अप्रेल 2022 से जीपीएफ के अभिदान की मासिक कटौती प्रारंभ की जाएगी तथा माह अप्रेल 2022 की कटौती भी माह मई 2022 के वेतन बिलों से ही की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2022-23 के बजट में 1 जनवरी, 2004 एवं उसके पश्चात् नियुक्त राज्य कर्मचारियों के लिए पूर्व पेंशन योजना (OPS) लागू करने की घोषणा की थी। इसी क्रम में अब 1 जनवरी, 2004 एवं उसके पश्चात् नियुक्त कर्मचारियों के लिए राजस्थान गवर्नमेंट सर्वेंट्स जनरल प्रोविडेंट फंड रूल्स, 2021 के प्रावधान लागू करने के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृति दी गई है। सीएम गहलोत की मंजूरी के बाद प्रदेश के हजारों राज्य कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई। कर्मचारी संगठनों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया।

(Visited 244 times, 1 visits today)

Check Also

सेठ मोहनदास करोड़िया अ.भा.मेडतवाल (वैश्य) समाज के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित

मंदिर श्री फलौदी माताजी महाराज ट्रस्ट के चुनाव में 120 कार्यकारिणी सदस्यों ने 21 प्रन्यासियों …

error: Content is protected !!