Tuesday, 15 July, 2025

एस.आर.पब्लिक स्कूल के ‘डिजनीलैंड फेस्ट’ में झूम उठे बच्चे

न्यूजवेव @ कोटा

एस.आर.पब्लिक सी.सै.स्कूल में रविवार को 4 से 8 वर्ष तक के बच्चों के लिए मनोरंजन से भरपूर ‘डिजनीलैंड फेस्ट’ आयोजित किया गया। इसमें शहर के लगभग 300 से अधिक बच्चों ने ऑनलाइन पंजीयन कराया था। स्कूल कैंपस में ऑफलाइन पंजीयन के लिये बच्चों व अभिभावकों में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिला। बच्चों के प्रवेश के लिए अलग-अलग काउंटर लगाये गये।
कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन से हुई। बच्चों के लिए अनेक प्रतियोगितायें आयोजित की गई जिनमें ट्रिन-ट्रिन ट्रेन, जंगल जिम, ट्रेम्पोलिन, सेल्फी कांटेस्ट, फैंसी ड्रेस, रैम्प वॉक, ऑनलाइन कार्टून ड्राइंग, रॉक एन रोल जैसे रोचक कार्यक्रम आयोजित किये गए। नन्हे बच्चे अपने माता-पिता के साथ उल्लसित होकर लुत्फ उठाते रहे। सभी बच्चों को रिटर्न उपहार दिए गए।
स्कूल निदेशक अंकित राठी ने प्रतियोगिता के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए और कहा कि कम उम्र के बच्चों में बचपन से क्रियेटिविटी विकसित करने के उद्देश्य से इस अनूठे फेस्ट का आयोजन किया गया था। अंत में स्कूल प्रिंसिपल आलेखा कपलाश ने सभी अभिभावकों को धन्यवाद दिया।

(Visited 95 times, 1 visits today)

Check Also

कोटा कोचिंग पर उपराष्ट्रपति का बयान गैर जिम्मेदाराना- धारीवाल

भाजपा कोचिंग के खिलाफ, जबकि कोटा ने देश को दिए लाखों डॉक्टर्स व इंजीनियर न्यूजवेव …

error: Content is protected !!