9 लाख से अधिक परीक्षार्थी 23 से 29 जून तके देंगे प्रवेश परीक्षा
न्यूजवेव @ कोटा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन-2022 के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। विद्यार्थी जेईई मेन-2022 की ऑफिशियल वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/ से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने तीन URL लिंक जेईई मेन की वेबसाइट पर जारी किए हैं, जहां विद्यार्थी आवेदन संख्या व जन्मतिथी की सहायता से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
9.30 लाख ने कराया पंजीयन
एक्सपर्ट देव शर्मा के अनुसार, जेईई मेन परीक्षा 23 जून से 29 जून तक चलेगी। परीक्षा के दौरान और पहले फॉलो करने वाले दिशानिर्देश भी जारी किए गए हैं। जिन विद्यार्थियों ने एक से ज्यादा रजिस्ट्रेशन करवाया है, उनके प्रवेश पत्र रोक दिए गए हैं। ये विद्यार्थी NTA के मेल आईडी jeemain@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते है। गौरतलब है कि 7 दिन तक 14 पारियों में आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए 9 लाख 30 हजार विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। जिसमें से करीब 9 लाख विद्यार्थी जून सत्र की परीक्षा में शामिल होंगे। यह परीक्षा देश के 501 शहरों और विदेश के 22 शहरों के परीक्षा केंद्रों पर होगी।
(Visited 168 times, 1 visits today)