बदलाव: प्रतिदिन 3 पारियों में होंगे पेपर
न्यूजवेव @ कोटा
जेईई मेन-2021 मार्च सत्र की परीक्षा 16, 17 व 18 को आयोजित की जाएगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार यह परीक्षा 16 से 18 मार्च को कुल 6 शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार 15 मार्च को जेईई-मेन परीक्षा का आयोजन नहीं होगा।
जेईई मेन के प्रवेश पत्र 11मार्च को जारी कर दिए गए। विद्यार्थी एप्लीकेशन नंबर एवं जन्मतिथि के आधार पर उपरोक्त एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
“मल्टीपल-एप्लीकेशन” से संबंधित प्रवेश पत्र रोके*
एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि “मल्टीपल-एप्लीकेशन” से संबंधित एडमिट कार्ड रोक दिए गए हैं अर्थात एक से अधिक ऑनलाइन-आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड रोके गए हैं। ऐसे विद्यार्थियों को सलाह दी गई है कि वे तुरंत प्रभाव से jeemain@nta.ac.in पर संपर्क करें। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में यदि किसी विद्यार्थी को परेशानी हो तो वे 011-40759000 पर संपर्क करें।

जेईई-मेन परीक्षा 16 मार्च से
(Visited 237 times, 1 visits today)