Monday, 13 January, 2025

कल्चरल कैम्प में बच्चों ने भारतीय संस्कृति के रंग बिखेरे

इस्कॉन कोटा व ज्ञानद्वार एज्यूकेशन सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में 7 दिवसीय सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक कैम्प भव्य समापन
न्यूजवेव@ कोटा
इस्कॉन कोटा एवं ज्ञानद्वार एजुकेशन सोसायटी द्वारा 12 से 19 जून तक बच्चों को भारतीय संस्कृति से जोड़ने के लिये डीडीपीएस स्कूल में कल्चरल कैम्प आयोजित किया, जिसका समापन 21 जून को जवाहर नगर में सांस्कृतिक संध्या के साथ हुआ। इस्कॉन कोटा के प्रबंधक मायापुरवासी दास प्रभुजी ने बताया कि प्रतिभागियों ने अभिभावकों के सम्मुख 7 दिनों में जो नया ज्ञान व अभ्यास मिला, उसकी मनभावन प्रस्तुतियां दी।


कोटा ज्ञानद्वार एज्यूकेशन सोसायटी की संस्थापक अनिता चौहान ने बताया कि बच्चों ने सामूहिक योग, सेल्फ डिफेंस, कथक, नृत्य, वैदिक गणित, गीता के श्लोक, मृदंग के साथ वंदना करने की मोहक प्रस्तुतियां दी। कई बच्चे पौराणिक कथाओं के नायक बनकर आये व फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लिया। शिविर के दौरान बच्चों द्वारा आर्ट ऑफ गिविंग प्रोजेक्ट के तहत किये सेवा कार्यों को पुरस्कृत किया गया। प्रवक्ता रोचित खंडेलवाल ने बताया कि बच्चों को विभिन्न वर्गो में अव्वल रहने पर पुरूस्कार दिये गये


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरएसएस के प्रान्तीय महानगर प्रचार प्रमुख श्री विष्णुकांत, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी व बांके बिहारी मंदिर समिति के संचालक श्री राजेन्द्र खण्डेलवाल, डीडीपीएस के श्री पुरूषोत्म शर्मा, सत्यार्थ प्रिंसिपल श्री संतोष शर्मा, एलन परिवार के सीए ललित माहेश्वरी रहे। ।
इस्कॉन अहमदाबाद से आये संतों के साथ सभी बच्चों, नागरिकों एवं वॉलिंटियर्स ने संकीर्तन कर नृत्य का आनंद लिया। सभी बच्चों को प्रमाणपत्र दिये गये।

शिविर में मुरली, गुंजन, नेहा, सुधा, अनीता, पूजा, अदिति, सृष्टि, प्रीति, बृजमोहन, नलिन, मनीष, विपिन, राकेश, आदित्य, रवि सोनी, रवि कुमार, दीपक, कृष्णपति, आदि ने निःस्वार्थ सेवाएं दी। समारोह से सत्यार्थ एलन का माहौल कृष्णमय हो गया। हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्णा हरे हरे, हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे हरि बोल आदि के जयकारों के साथ 7 दिवसीय शिविर का समापन हुआ। कार्यक्रम के अंत में प्रभु मायापुरवासी दास ने सभी का आभार जताया।

(Visited 303 times, 1 visits today)

Check Also

जिस घर में हरि कीर्तन हो, वह घर बैकुंठ बन जाता है- आचार्य तेहरिया

न्यूजवेव @कोटा महावीर नगर तृतीय सेक्टर-2 के हनुमान मंदिर पार्क में श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ …

error: Content is protected !!