Thursday, 20 March, 2025

JCI कोटा सुरभि ने “नेशनल गर्ल्स चाइल्ड डे” पर बच्चों को बांटी मुस्कान

न्यूजवेव@ कोटा

जे सी आई कोटा सुरभि ने ठिठुरती ठंड से असमर्थ लोगों को बचाने के लिए पूरे जनवरी माह कम्बल डिस्ट्रीब्यूशन का कल्याणकारी कार्य जारी रखते हुये “नेशनल गर्ल्स चाइल्ड डे” पर गोबरिया बावड़ी कॉलोनी के लगभग 50 जरूरतमंद बच्चों को गर्म कपड़े, पढ़ाई सम्बंधित सामान, जूते-मौजे, मिठाई व बिस्किट्स भी वितरित किये।

अध्यक्ष जे सी निशा जोशी ने बताया कि परोपकार के इस कार्य में जे सी संजना मित्तल की तरफ से गर्म कपड़ो का वितरण हुआ, इसके अतिरिक्त जे एफ एम जे सी निशा गम्भीर व उपाध्यक्ष जे सी नेहा सेठी का सराहनीय सहयोग रहा, इसके अतिरिक्त कोषाध्यक्ष जे सी अनिता जोशी, सचिव जे सी शुभी गुप्ता, भूतपूर्व अध्यक्ष जे सी नम्रता जोशी व फेलोशिप डायरेक्टर जे सी कीर्ति मित्तल जैन ने भी प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष अपना सराहनीय योगदान दिया।

अध्य्क्ष जे सी निशा जोशी ने बताया कि जे सी आई कोटा सुरभि अपने आस-पास या दूर दराज के सभी असमर्थ बच्चों की मदद के लिए सदैव तैयार रहने हेतु संकल्पबद्ध है क्योंकि जे सी आई कोटा सुरभि हमेशा से ही दूसरों के चेहरों पर हंसी और सुकून देखने बाबत प्रयत्नशील है एवं सदैव प्रयत्नशील रहेगा।

(Visited 317 times, 1 visits today)

Check Also

विकसित राजस्थान की रणनीति पर विशेषज्ञों ने तैयार किया श्वेत पत्र

ओम कोठारी इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च द्वारा राइजिंग एच.आर.समिट-2025 में हुआ तकनीकी मंथन न्यूजवेव …

error: Content is protected !!