कोटा दक्षिण के महापौर की अगुवाई में सभी वार्डों में बरसाती नालों का त्रिस्तरीय सफाई अभियान
न्यूजवेव @ कोटा
शहर को स्वच्छ बनाये रखने के लिये कोटा के प्रथम नागरिक महापौर कोटा दक्षिण राजीव अग्रवाल ने अनूठा अभियाना प्रारंभ किया है। वे प्रत्येक वार्ड में सेवक बनकर सीधे मौके पर पहुंच रहे हैं, उनके नेतृत्व में आवासीय कॉलानियों में पिछले 15-20 वर्षों से गंदगी व मलबे से भरे बरसाती नालों की अत्याधुनिक मशीनों द्वारा युद्धस्तर पर सफाई की जा रही है। नागरिकों ने बताया कि पिछले 20 वर्षों बाद पहली बार ऐसा हुआ जब नगर निगम के महापौर मौके पर खडे़ होकर सफाई करवा रहे हैं।
नगर निगम कोटा दक्षिण द्वारा बरसाती नालों की त्रिस्तरीय सफाई अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को तीन चेन माउटेंड मशीनों, चार जेसीबी तथा सफाई कर्मचारियों की टीम के साथ त्रिस्तरीय सफाई अभियान युद्धस्तर पर जारी रहा।
नगर निगम कोटा दक्षिण के महापौर राजीव अग्रवाल ने बताया कि इस स्वच्छता अभियान में प्रथम चेन माउंटेड मशीन द्वारा संजय नगर का बड़ा नाला साफ किया गया। दूसरी चेन माउंटेड मशीन से वार्ड 16 स्थित देवली अरब रोड स्थित नाले और तीसरी मशीन से जवाहर नगर पुलिया के पास श्रीजी मैरिज हॉल स्थित नाले की सफाई की जा रही है।
नालों के आसपास रहने वाले शहरवासियों ने कहा कि पहली बार कोटा के बरसाती नालों की सफाई में संसाधनों का उपयोग पूरी तरह से किया जा रहा है जिसके कारण नालों की सफाई के दौरान मलबा व कचरा पूर्णतया निकाला जा रहा है। नगर निगम द्वारा बरसात पूर्व चलाए जा रहे त्रिस्तरीय अभियान के तहत अभी तक कोटा दक्षिण के विभिन्न वार्डों में स्थित 70 बरसाती नालों को जेसीबी द्वारा साफ किया जा चुका है।