Thursday, 30 November, 2023

कोटा थर्मल की दो इकाइयां बंद कर क्या चौराहे पर रोजगार देगी सरकार – गुंजल

न्यूजवेव @ कोटा
पूर्व भाजपा विधायक प्रहलाद गुंजल ने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार में अपना मंत्र पद बचाने के लिये नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल कोटा की जनता के साथ एक के बाद एक खिलवाड़ कर रहे हैं।
गुंजल ने कहा कि कोटा थर्मल की दो चालू इकाइयों को 30 जून से बंद करवाकर क्या मंत्रीजी अभियंताओं, कर्मचारियों एवं श्रमिकों को चौराहों पर बिठाकर रोजगार देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार में स्वयं को ताकतवर मानने मंत्री अपने ही शहर में एक-एक करके सभी उद्योग बंद होते देख रहे हैं। नये प्रस्तावित सौर उर्जा संयंत्र भी जोधपुर या अन्यत्र ले जाये जा रहे हैं। धारीवाल मंत्री पद बचाने के लिये चुप्पी साधे हुये हैं।

तालाबंदी कोटा की जनता के साथ धोखा
वसुंधरा जन रसोई के माध्यम से लगातार 30वें दिन कोटा उत्तर के रामपुरा मंडल में सत्येश्वर महादेव मंदिर, तालाब की पाल पर व दक्षिण विधानसभा के शहीद सुभाष पार्क सहित आरकेपुरम व श्रीनाथपुरम श्रमिको की बस्ती में जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री व भोजन के पैकेट वितरित करते हुए पूर्व विधायक गुंजल ने कहा कि थर्मल की दो इकाइयां बंद होने से हजारों श्रमिक बेरोजगार हो जाएंगे जिससे उनके परिवार पर रोजी रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा। पहले ही कोरोना के कारण बंद हुए कोचिंग संस्थानों के चलते जहां शहरवासियों पर आर्थिक संकट के बादल मंडरा रहे हैं, उसके साथ एक चालू उद्योग पर चरणबद्ध तरीके से तालाबंदी करना कोटा की जनता के साथ सरासर धोखा है।
इस अवसर पर कोटा दक्षिण में सुरेंद्र सक्सेना, दिनेश शर्मा, महेश, रामस्वरूप गोचर, गिर्राज पोसवाल, सोभागमल नामा, डी. के. विजय, समुंदर सिंह सोलंकी, बंटी विजय, हेमन्त सेन, कोटा उत्तर में पूर्व मंडल अध्यक्ष शिव नारायण शर्मा, पंडित अनिल औदिच्य, पूर्व पार्षद इंद्रकुमार जैन, चंदप्रकाश सोनी, वरिष्ठ कार्यकर्ता अश्वनी मलेटी, श्याम खंडेलवाल, डिम्पल जैन, भवानी सोनी, लोकेश जैन, दीपक सेन, ज्योति शर्मा, घनश्याम कुमावत, मानसिंह लोधा, बाबूलाल सुमन, राजकुमार गुर्जर ‘मामा‘, प्रशांत सक्सेना, मनीष शर्मा उपस्थित रहेे।

(Visited 250 times, 1 visits today)

Check Also

भाजपा सरकार कोटा में नया एयरपोर्ट बनायेगी – प्रधानमंत्री

न्यूजवेव@ कोटा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 नवंबर मंगलवार को कोटा के दशहरा मैदान में …

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: