Monday, 13 January, 2025

देश के 170 शहरों में 2.28 लाख स्टूडेंट्स ने दी NEET-PG 2024 परीक्षा

नेशनल बोर्ड एग्जाम ऑफ मेडिकल साइंस (NBEMS) द्वारा 2,28,540 परीक्षार्थियों को जारी किये थे प्रवेश पत्र
न्यूजवेव @ नई दिल्ली
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के स्वायत्त निकाय राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) द्वारा 11 अगस्त को NEET-PG 2024 आयोजित की गई। इसके लिये 2,28,540 परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र आवंटित किये गये थे। अभ्यर्थियों को उनके राज्यों में ही परीक्षा केन्द्र आवंटित किए गए थे।


नीट-पीजी 2024 का आयोजन देश के 170 शहरों में 416 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में किया गया। राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान परीक्षा बोर्ड ( NBEMS) द्वारा 2,28,540 परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे। इस परीक्षा को सुरक्षित ढंग से आयोजित करने के लिये एनबीईएमएस ने दिल्ली में द्वारका कार्यालय में एक केंद्रीय नियंत्रण केंद्र स्थापित किया था। परीक्षा में निगरानी के लिए परीक्षा केंद्रों पर 1,950 से अधिक स्वतंत्र मूल्यांकनकर्ता और 300 उड़न दस्ते के सदस्यों को प्रतिनियुक्त किया गया था।
परीक्षा के बारे में किसी भी गलत सूचना को रोकने के लिए NBEMS ने सोशल मीडिया की बारीकी से निगरानी की और यह सुनिश्चित किया कि हितधारकों को केवल प्रामाणिक जानकारी दी जाए। विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय रखते हुये कडे़ सुरक्षा उपायों से नीट-पीजी 2024 का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

(Visited 106 times, 1 visits today)

Check Also

इंजीनियरिंग कॉलेज कोटा में सिल्वर जुबली एलुमनी मीट ‘रजत-ओ-संगम’ 27 से

सिल्वर जुबली  : यूएसए, ब्रिटेन, सिंगापुर, कनाडा, स्विट्जरलैंड से भी आयेंगे ओ बैच के एलुमनी …

error: Content is protected !!