Thursday, 12 December, 2024

JEE-Main व NEET के लिये परीक्षा केंद्र आवंटित

न्यूजवेव@ कोटा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अगले माह सितंबर में होने वाली JEE Main एवं NEET-UG,2020 प्रवेश परीक्षाओं के लिये विद्यार्थियों को पसंदीदा परीक्षा केंद्र आवंटित कर दिये हैं। NTA वेबसाइट पर जारी सूचना के अनुसार, JEE-Main के 99.07 % तथा NEET-2020 के 99.87 % परीक्षार्थियों को आवेदन फार्म में परीक्षा केंद्रों की ‘फर्स्ट चॉइस ऑफ प्रेफरेंस‘ आवंटित कर दी गई है। अधिकांश परीक्षार्थियों को  नजदीकी सेंटर आवंटित किये गये हैं।
6.5 लाख ने JEE-Main परीक्षा केंद्र बदलाये
एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि JEE-Main सितंबर-2020 चरण के लिये कुल 8.58 लाख ने आवेदन किया है। इनमे से 6.61 लाख (77%) परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्र बदलने की सुविधा का उपयोग कर नजदीकी परीक्षा केंद्र प्राप्त किये हैं। याद दिला दें कि 1 से 6 सितंबर तक होने वाली जेईई-मेन ऑनलाइन परीक्षा के लिए अब तक 6.49 लाख विद्यार्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर चुके हैं।
95 हजार ने NEET में बदलाया एग्जाम सेंटर
मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-UG-2020 के लिये कुल 15.97 लाख परीक्षार्थियों ने पंजीयन किया है। इनमें से मात्र 95 हजार परीक्षार्थियों ने ही परीक्षा केंद्र बदलवाने की सुविधा का उपयोग किया। पूरे देश में ऑफलाइन मोड में नीट-2020 परीक्षा 13 सितंबर को दोपहर 2 से 5 बजे तक होगी।

(Visited 460 times, 1 visits today)

Check Also

कॅरियर पॉइंट यूनिवर्सिटी के 700 स्टूडेंट्स को मिली उपाधियां

सीपीयू (CPU kota) के छठे दीक्षांत समारोह मे 27 छात्रों को गोल्ड एवं 23 को …

error: Content is protected !!