न्यूजवेव @ कोटा
एलन कॅरिअर इंस्टीट्यूट के आईआईटी एलुमिनी छात्र सूरज संजय जोग ने यूरोप में ‘सिग्काॅम-2018’ काॅन्फ्रेंस में हुए स्टूडेंट रिसर्च काॅम्पिटिशन में गोल्ड मैडल अर्जित कर देश का गौरव बढ़ाया।
एलन कॅरिअर इंस्टीट्यूट के निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि सूरज ने 2011-12 सेशन में संस्थान के कोटा सेंटर से क्लासरूम कोचिंग ली थी। इन दिनों वह यूनिवर्सिटी आॅफ इलीनोइस (ECE ILLINOIS ) में रिसर्च असिस्टेंट है।
नेटवर्किंग व डिस्ट्रिब्यूटेड कम्प्यूटिंग में रिसर्च करते हुए उसने परम्परागत वायरलैस लेन के स्थान पर मिलीमीटर वेव नेटवर्क में अनुसंधान किया। मिली नेट से हाई बैंडविड्थ एप्लीकेशंस डेवलप की जा सकती है। इनमें वायरलैस वीआर एजुकेशन एवं रोबोटिक फैक्ट्री आॅटोमेशन जैसे एप्लीकेशंन भी शामिल हैं।
बहुआयामी प्रतिभा के धनी सूरज को संगीत में भी गहरी रूचि रही। उसने कोटा में कोचिंग लेते हुए इंडियन आइडल के फाइनल में भी प्रस्तुति दी थी।
