रमेश ठाकुर
न्यूजवेव@ भोपाल
देश में मध्यप्रदेश का नाम रोशन करने वाली ख्याातनाम हस्तियों को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान मध्यप्रदेश रत्न अलंकरण समारोह में सम्मानित करेंगे।
सोमवार रात्रि 7 बजे होटल पलाश में आयोजित होने वाले अलंकरण समारोह की अध्यक्षता महामण्डलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद महाराज करेंगे।
सांसद आलोक संजर के अनुसार, मध्यप्रदेश प्रेस क्लब के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर इस मध्यप्रदेश रत्न अलंकरण समारोह में पाकिस्तान से युद्ध के दौरान कारगिल में सेना का नेतृत्व करने वाले सेवानिवृत्त जनरल जीडी बख्शी, परम कम्प्यूटर की संरचना में शामिल कम्प्यूटर वैज्ञानिक चंद्रकांत राजू, चित्रकला विशिष्ट पहचान रखने वाले श्रेणिक जैन, आकाशवाणी के अतिरिक्त महानिदेशक पंडित राजशेखर व्यास, फिल्मकार गोविंद नामदेव, पत्रकार राजेश बादल, समाजसेवी अरविंद सदाशिव जोशी, फिल्म और टीवी के क्षेत्र में मप्र का नाम रोशन करने वाली दिव्यंका त्रिपाठी और कत्थक नृत्यांगना रागिनी मक्खर सहित 21 ख्यातनाम हस्तियों को मध्यप्रदेश रत्न सम्मान सेे नवाजा जाएगा।