मीता अग्रवाल बनी जेसीआई जोन-5 की चेयरमैन
न्यूजवेव @ नईदिल्ली
जेसीआई इंडिया सीनियर मेंबर्स एसोसिएशन की नेशनल कांफ्रेंस नई दिल्ली के होटल लीला एम्बियंस एवं कन्वेंशन सेंटर में गुरुवार को सम्पन्न हुई। नेशनल कांफ्रेंस के समारोह में JCI के नेशनल चेयरमैन संजय मांकड ने जेसीआई जोन-5 के चेयरमैन राजकुमार जैन, कोटा को आउटस्टैंडिंग जोन चेयरमैन एवं पर्सनेलिटी अवार्ड प्रदान किया।
चेयरमैन राजकुमार जैन ने बताया कि समारोह में आउटस्टैंडिंग यूनिक प्रोजेक्ट के विनर अवार्ड श्रीमती रोहिनी कोहली को आउटस्टैंडिंग फीमेल मेंबर ऑफ द ईयर, नितेश माहेश्वरी को सर्वश्रेष्ठ ऑफिसर अवार्ड एवं राजकुमार जैन को नेशनल चेयरमैन द्वारा आउटस्टेंडिंग चेयरमैन का रनर अवार्ड दिया गया।
जैन ने बताया कि जेसीआई में 40 वर्ष से अधिक उम्र के सदस्यों ने लिए पहली बार सीनियर मेंबर्स का चयन किया गया है। इसमे पूरे भारत के 24 जोन शामिल है। प्रथम वर्ष में इसके लिये पूरे देश से 5000 सदस्य बनाये गये हैं। नववर्ष 2023 के लिए कोटा की मीता अग्रवाल को जोन-5 की चेयरमैन बनाया गया है और सचिव नवनीत मोहता को बनाया गया है।
![](https://newswave.co.in/wp-content/uploads/2022/12/JCI1-600x330.jpg)
कोटा के राजकुमार जैन को मिला JCI आउटस्टेंडिंग जोन चेयरमैन अवार्ड
(Visited 112 times, 1 visits today)