Monday, 13 January, 2025

जेसीआई कोटा किंग्स आउटस्टेंडिंग जोन प्रेसीडेंट अवॉर्ड से सम्मानित

सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर संस्था को अलग-अलग कैटेगरी में मिले 14 अवॉर्ड

न्यूजवेव@कोटा

जेसीआई कोटा अचीवर्स की ओर से मंगलवार को बूंदी रोड स्थित एक निजी रिसोर्ट में जोनकॉन-2023 (ZoneCon-2023) कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जेसीआई इंडिया (JCI India) की जोन प्रेसीडेंट नम्रता जोशी ने उल्लेखनीय कार्य करने पर जेसीआई कोटा किंग्स (JCI Kota Kings) को आउटस्टैंडिंग जोन प्रेसीडेंट अवॉर्ड (Outstanding Zone President Award) से सम्मानित किया। साथ ही संस्था को अलग-अलग कैटेगरी में एक दर्जन से अधिक अवॉर्ड मिले है। कार्यक्रम में सभी अवॉर्ड जेसीआई कोटा किंग्स के प्रेसीडेंट मिथुन मित्तल व फर्स्ट लेडी सुनीता मित्तल ने ग्रहण किए हैं।
जेसीआई कोटा किंग्स के प्रेसीडेंट मिथुन मित्तल ने बताया कि कार्यक्रम में संस्था को आउटस्टैंडिंग जोन प्रेसीडेंट के साथ-साथ आउटस्टैंडिंग जेसीआई फाउंडेशन मेम्बर जोन अवॉर्ड, हॉस्टिंग लोट्स 2023 अवॉर्ड, स्पोंसरिंग न्यू अवॉर्ड, आउटस्टैंडिंग प्रोग्राम अवॉर्ड जोन-5, जोन प्रेसीडेंट एक्सीलेंस अवॉर्ड, आउटस्टैंडिंग स्पॉटलाइट अवॉर्ड, स्पेशल एनएलटीएस एक्जाम अवॉर्ड, जेसीआई वीक अवॉर्ड, जेसीआई वीक न्यूज क्लिप अवॉर्ड व ओलोएसपी अवॉर्ड आदि से संस्था को सम्मानित किया गया।
मित्तल ने संस्था को एक दर्जन से अधिक पुरस्कार मिलने पर संस्था के सदस्यों का आभार जताया है। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, मयंक जोशी, संस्था की फर्स्ट लेडी सुनीता मित्तल, सचिव प्रियंक जोशी, उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत पारीक, रवि विजयवर्गीय, दीपक, राकेश बंसीवाला व अनीता जोशी समेत संस्था के कई सदस्य उपस्थित रहे।

(Visited 96 times, 1 visits today)

Check Also

जिस घर में हरि कीर्तन हो, वह घर बैकुंठ बन जाता है- आचार्य तेहरिया

न्यूजवेव @कोटा महावीर नगर तृतीय सेक्टर-2 के हनुमान मंदिर पार्क में श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ …

error: Content is protected !!