Thursday, 12 December, 2024

मंगलम सीमेंट द्वारा जल संरक्षण के लिये ‘बिरला उत्तम’ का नया स्वरूप लांच

सीएसआर के तहत श्री फलौदी माता मंदिर एवं वीर तेजाजी मंदिर में भेंट किया नया सीमेंट उत्पाद
न्यूजवेव @मोडक

मंगलम सीमेंट लिमिटेड ने नये उत्पाद ‘बिरला उत्तम’ को प्रस्तुत करते हुये सामाजिक सरोकार के तहत उद्योग से इसके 251 नये बैग सीमेंट मंदिर श्री फलौदी माताजी महाराज, खेराबादधाम के निर्माण में भेंट किये। साथ ही बुधखान में निर्माणाधीन वीर तेजाजी मंदिर के लिये भी नये उत्पाद के बैग निःशुल्क समर्पित किये। इस अवसर पर कंपनी के सीनियर ज्वाइंट प्रेसीडेंट ऑपरेशन पी आर चौधरी, एचआर हेड आर पी सिंह, लॉजिस्टिक हेड राजेंद्र चंूडावत सहित सभी विभागााध्यक्ष मौजूद रहे।


मंगलम सीमेंट के प्रेसीडेंट (सेल्स-मार्केटिंग) कौशलेश माहेश्वरी ने बताया कि जयपुर में एक समारोह में उद्योग ने अपने प्रतिष्ठित उत्पाद ‘बिरला उत्तम‘ को अत्याधुनिक स्वरूप में लांच किया है। इसकी बेजोड क्वालिटी से जल संरक्षण को महत्वूपर्ण सहयोग मिलेगा। उन्होने कहा कि हमारा उद्देश्य श्रेष्ठ निर्माण सामग्री प्रदान करते हुये समाज और पर्यावरण संतुलन में भी महत्वपूर्ण योगदान देना है। मंगलम सीमेंट हर प्रयास में गुणवत्ता, नवाचार और सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति प्रतिबद्ध है।
सीनियर ज्वाइंट प्रेसीडेंट ऑपरेशन पी आर चौधरी ने कहा कि मंगलम सीमेंटकंपनी सामाजिक सरोकार के प्रति सदैव प्रतिबद्ध है, जो समाज के सशक्तिकरण हेतु निरंतर प्रयासरत रहती है। इस उद्योग के निरंतर प्रयासों से जल संरक्षण, शिक्षा, जलवायु परिवर्तन, वृक्षारोपण, और पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में लगातार प्रगति हो रही है।
मंदिर श्री फलौदी माताजी महाराज, खैराबाद के व्यवस्था संयोजक मोहनलाल चौधरी ने कहा कि मंगलम सीमेंट लिमिटेड की आस्था सदैव फलौदी माताजी में रही है। कंपनी मालिक का परिवार मोडक आगमन पर मंदिर मे दर्शन करने अवश्य पधारते हैं। यह सीमेंट उद्योग अपने उत्पादों को पर्यावरण के अनुकूल और निर्माण की नई आवश्यकताओं के अनुरूप ढालता रहता है, जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ उच्च गुणवत्ता भी सुनिश्चित होती है।

(Visited 137 times, 1 visits today)

Check Also

कॅरियर पॉइंट यूनिवर्सिटी के 700 स्टूडेंट्स को मिली उपाधियां

सीपीयू (CPU kota) के छठे दीक्षांत समारोह मे 27 छात्रों को गोल्ड एवं 23 को …

error: Content is protected !!