Saturday, 20 April, 2024

आईआईटी में अब 20% गर्ल्स को मिलेगा दाखिला

जेईई- एडवांस्ड-2020  :

गर्ल्स केटेगरी की सुपर न्येमेरेरी सीटें 17 से बढ़ाकर 20%

निर्धनों परिवारों के स्टूडेंट्स को 10 प्रतिशत रिजर्वेशन

न्यूजवेव@ कोटा

देश की 23 आईआईटी 12,463 सीटों के लिए जेईई-एडवांस्ड परीक्षा 17 मई को आयोजित की जाएगी।आईआईटी दिल्ली द्वारा सुबह 9 से 12 एवं 2ः30 से 5ः30 बजे तक दो पालियों में परीक्षा होगी। जेईई-एडवांस्ड 2020 के इन्फॉर्मेशन बुलेटिन के अनुसार इस वर्ष लड़कियों को सुपरन्यूमेरेरी सीटें मिलाकर 20 प्रतिशत सीटें आवंटित की जाएंगी। जबकि गत वर्ष फीमेल पूल कोटा 17 प्रतिशत ही था।

कोटा के साथ फिर नाइंसाफी, सेंटर तक नही

इस वर्ष जेईई एडवांस्ड परीक्षा देश के 167 एवं विदेश में 4 शहरों में संपन्न होगी। जबकि गत वर्ष तक यह परीक्षा देश के 155 शहरों तथा विदेशों के 6 शहरों में संपन्न हुई थी। इस वर्ष राजस्थान में यह परीक्षा अजमेर, अलवर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, सीकर एवं उदयपुर में आयोजित होगी। कोटा में इस वर्ष भी परीक्षा केन्द्र ना होने के कारण विद्यार्थियों को तपती गर्मी में हजारों किलोमीटर की यात्रा करनी होगी।

इस वर्ष EWS  कैटिगिरी के विद्यार्थियों का आईआईटी में रिजर्वेशन 4 %से  बढ़ाकर 10% कर दिया गया है। इस वर्ष कुल शीर्ष 2 लाख 50 हजार विद्यार्थी जेईई एडवांस्ड परीक्षा देने के लिए जेईई मेन के आधार पर क्वालिफाई होंगे, जोकि गत वर्ष के मुकाबले 5 हजार अधिक है। ओपन कैटिगिरी के 1,01250, ओबीसी के 67,500, ईडब्ल्यूएस के 25,000, एससी के 37,500 एवं एसटी के 18,750 विद्यार्थी शामिल है।

ओपन कैटिगिरी में 12,675 विद्यार्थी कम होंगे क्वालिफाई

कैरिअर एक्सपर्ट अमित आहूजा के अनुसार इसवर्ष एडवांस्ड परीक्षा के लिए पात्र सभी कैटिगिरी मिलाकर कुल 2.50 लाख विद्यार्थी क्वालिफाई होंगे। जिनमें गत वर्ष के मुकाबले ओपन कैटिगिरी में 12 हजार 675 विद्यार्थी कम क्वालिफाई होंगे। गत वर्ष 1 लाख 13 हजार 925 विद्यार्थी ओपन कैटिगिरी से जेईई एडवांस्ड देने के लिए पात्र घोषित किए गए थे और इस वर्ष 1 लाख 1 हजार 250 विद्यार्थी ही ओपन कैटिगिरी से क्वालिफाई होंगे। ईडब्ल्यूएस कैटिगिरी में 10 प्रतिशत आरक्षण किए जाने से 15 हजार 200 विद्यार्थी ज्यादा क्वालिफाई होंगे। इस वर्ष ईडब्ल्यूएस कैटिगिरी 25,000 विद्यार्थी क्वालिफाई किए जाएंगे बाकी गत वर्ष 9,800 विद्यार्थी ही क्वालिफाई किए गए थे।

आईआईटी में गर्ल्स कोटा 3% बढ़ा

सुपरन्यूमेरेरी सीटें मिलाकर फीमेल पूल कोटा 17 से 20 प्रतिशत करने से काफी पीछे की रैंक वाली छात्रा को भी आईआईटी मिलना आसान हो जाएगा। आंकड़ों के अनुसार समझें तो गत वर्ष टॉप 7 आईआईटी की कम्प्यूटर साइंस ब्रांच में आईआईटी गुवाहाटी में 1800 एआईआर पर फीमेल को आवंटित की गई। इसके साथ ही 11 हजार 262 रैंक वाली छात्रा को भी आईआईटी जम्मू में सीएस ब्रांच आवंटित हुई। गत वर्ष आईआईटी में 21 हजार 528 रैंक वाली छात्रा को भी अंतिम प्रवेश मिला। जबकि फीमेल पूल कोटा गत वर्ष 17 प्रतिशत तक ही था और इस वर्ष 20 प्रतिशत होने से उपरोक्त ऑल इंडिया रैंक के बाद भी सीट मिलने ही संभावना बढ गई है।

एडवांस्ड देने की कटऑफ पर पड़ेगा प्रभाव
इस वर्ष भी 11 लाख से अधिक यूनीक विद्यार्थियों की जेईई मेन देने की पूरी संभावना है एवं गत वर्ष 11 लाख 47 हजार 128 विद्यार्थियों ने जेईई मेन परीक्षा दी थी और पर्सेन्टाइल कट ऑफ जेईई-मेन में बैठने वाले यूनिक केंडिडेट पर निकाली जाती है। इस वर्ष 5 हजार विद्यार्थी जेईई मेन के आधार पर एडवांस्ड परीक्षा के लिए ज्यादा क्वालिफाई किए जा रहे हैं। परंतु ओपन कैटिगिरी के 12,675 विद्यार्थी कम क्वालिफाई होने से गत वर्ष की जनरल कैटिगिरी की कट ऑफ 89.7548899 पर्सेन्टाइल से बढ़ सकती है और EWS की कट ऑफ गत वर्ष 78.2174869 पर्सेन्टाइल से घट सकती है। क्योंकि ईडब्ल्यूएस कैटिगिरी में 15,200 विद्यार्थियों को अधिक क्वालिफाई किया जा रहा है।

(Visited 399 times, 1 visits today)

Check Also

हमने सारी बाधायें दूर की, कोटा में हवाई सेवा जल्द शुरू होगी -सीएम भजनलाल शर्मा

न्यूजवेव @कोटा  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि 2014 के बाद देश में जो परिवर्तन …

error: Content is protected !!