Thursday, 13 February, 2025

एलन करिअर इंस्टिट्यूट में 812 यूनिट रक्तदान

टीचर्स-डे पर फैकल्टी व कर्मचारियों ने रक्तदान में दिखाया उत्साह 
न्यूजवेव@ कोटा.
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड सामाजिक सरोकारों में तत्पर रहता है। समय-समय पर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सामाजिक विकास में योगदान देते हैं। ऑल स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी (ASWS) की ओर से शिक्षक दिवस के अवसर पर एलन के कोटा शहर के 9 कैम्पस में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान का शुभारंभ एलन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट विनोद कुमावत ने रक्तदान कर किया। उन्होंने यहां रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन भी किया। शिविर में 812 यूनिट रक्तदान हुआ।

एएसडब्ल्यूएस अध्यक्ष मुकेश सारस्वत ने बताया कि राजीव गांधी नगर स्थित एलन समर्थ कैम्पस, जवाहर नगर स्थित एलन सत्यार्थ 1 कैम्पस, सत्यार्थ कैम्पस 2 एवं समुन्नत कैम्पस, झालावाड़ रोड स्थित एलन साकार, रोड़ नंबर एक स्थित एलन डिजीटल कैम्पस व रिलायबल इंस्टीट्यूट, कुन्हाड़ी स्थित एलन सम्यक कैम्पस एवं बारां रोड पर नया नोहरा स्थित एलन सुपथ कैम्पस में फैकल्टीज व कर्मचारियों ने रक्तदान किया। इस मौके पर समर्थ कैम्पस में एलन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट विनोद कुमावत ने उन विद्यार्थियों को साफा पहनाकर एवं उपरणा ओढ़ाकर सम्मानित किया, जिन्होनें रक्षाबंधन के पर्व पर रक्तदान किया था।
(Visited 179 times, 1 visits today)

Check Also

सोरायसिस, त्वचा रोगों व गेहूं एलर्जी के लिए 7 दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर 2 फरवरी से

निःशुल्क चिकित्सा शिविर: लायंस क्लब कोटा टेक्नो, प्रयास शिक्षा समिति , माँ भारती पी जी …

error: Content is protected !!