एलन स्टूडेंट वेलपफेयर सोसायटी ने की आवश्यक सामग्री की मदद
न्यूजवेव @ कोटा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कोटा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना महामारी के दौरान निशुल्क एप्रिन, ऑक्सीमीटर, थर्मल टैम्प्रेचर रीडर एवं घरों पर आइसोलेट रोगियों को दवा किट वितरित करेंगे।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत संगठन मंत्री हरिश कुमार ने बताया कि परिषद के कार्यकर्ता कोटा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाएंगे और बीमारी का सर्वे करेंगे। इस दौरान यदि किसी भी घर में कोई भी बीमार सामने आता है तो चिकित्सकों की सलाह पर उन्हें होम आइसोलेशन का सलाह देंगे और उसके लिए दवाइयां उपलब्ध करवाएंगे।
एलन स्टूडेंट वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष नवीन माहेश्वरी ने एबीवीपी को सर्वे के लिए पीपीई किट, ऑक्सीमीटर और थर्मल टेम्प्रेचर रीडर एवं होम आइसोलेशन के लिये दवाओं के 300 पैकेट सौंपे। उन्होंने बताया कि सोसायटी द्वारा 100 ऑक्सीजन सिलेंडर रेगुलेटर भी दिये जा रहे हैं।