Friday, 4 October, 2024

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में जॉब फेयर 12 अप्रैल को

न्यूजवेव @ कोटा
राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा (RTU Kota) में 12 अप्रैल बुधवार को रोजगार मेला (Job Fair-2023) आयोजित किया जायेगा। रोजगार मेले के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि आरटीयू के कुलपति प्रोफेसर एस के सिंह एवं कोटा जिला कलेक्टर ओपी बुनकर होंगे। विशिष्ट अतिथी महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्य कोटा एवं झालावाड़, डिप्टी डायरेक्टर जिला रोजगार कार्यालय, प्रेसिडेंट कोटा स्मॉल स्केल इंडस्ट्री एसोसिएशन अमित सिंघल, श्रीराम इंडस्ट्रीज के वाइस प्रेसिडेंट वीके जेटली रहेंगे।
जनवरी माह में जयपुर में आयोजित चिंतन शिविर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्देश दिये थे कि तकनीकी शिक्षा संस्थान संभाग मुख्यालयों पर विद्यार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये 12, 19, 26 अप्रैल व 3 मई को रोजगार मेले आयोजित किये जायें। इसी श्रंखला में राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा संभाग के बीटेक (Btech), एमटेक(M Tech), एमबीए (MBA), एमसीए (MCA) विद्यार्थियों के लिए जॉब फेयर आयोजित कर रहा है।

देश के लघु उद्योग एवं बड़ी कंपनियां एक मंच पर

आरटीयू के कुलपति कुलपति प्रो. एस के सिंह ने बताया कि राज्य सरकार की इस पहल से प्रदेश के उच्च शिक्षित युवा बेरोजगारों को अवश्य लाभ होगा। डीन फैकल्टी अफेयर्स एंड स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. ए.के. द्विवेदी ने बताया कि यूनिवर्सिटी स्तर पर इस विशाल रोजगार मेेले में देशभर के लघु उद्योग एवं बड़ी कंपनियां एक ही मंच पर ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी। इस मेले से कोटा संभाग के बूंदी, झालावाड़, कोटा, बारां जिले के बेरोजगार तकनीकी छात्रों को आमंत्रित किया गया है।

आरटीयू कोटा के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट चेयरमैन डॉ मनीष चतुर्वेदी ने बताया कि जॉब फेयर के तहत कंपनियों की रोजगार स्टॉल्स के अलावा कैरियर गाइडेंस पर व्याख्यान, हेकाथॉन, स्किल डेवलपमेंट कार्यशाला, सॉफ्ट स्किल वर्कशॉप, स्टार्टअप एक्सपो, एच आर मीट आयोजित किए जाएंगे।

(Visited 440 times, 1 visits today)

Check Also

68वीं जिला स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में एस.आर. स्कूल का छात्र अर्पित प्रथम

न्यूजवेव@ कोटा 68वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के तहत एस आर सी.सै. पब्लिक स्कूल के …

error: Content is protected !!