Friday, 26 April, 2024

राजस्थान बोर्ड की कक्षा-10वीं में गणित की किताबों में त्रुटियां

विधायक संदीप शर्मा ने शिक्षा मंत्री से किताबों में सुधार की मांग की

न्यूजवेव कोटा

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा-10वीं में गणित की किताबों में मिल रही गलतियों को लेकर कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने शिक्षामंत्री वासुदेव देवनानी को पत्र लिखकर इसमें सुधार की मांग की है। विधायक शर्मा ने कहा है कि किताबों में बच्चों को ठीक से प्रश्न व उनके जवाब नहीं मिलेंगे तो सैकंडरी बोर्ड परीक्षा तक उनका ज्ञान अधूरा रहेगा।


उन्होने बताया कि इससे पहले भी कुछ किताबों में गलती आई थी उसके बाद शिक्षामंत्री को अवगत कराने से वे गलतियां ठीक हुई थी। विधायक ने कहा कि दसवीं बोर्ड की गणित की पुस्तकों की गलतियों को जल्द ही ठीक करवा दिया जाएगा, जिससे विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा से पूर्व कोई परेशानी न हो। इस सिलसिले में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के उच्चाधिकारियों से भी बात की जाएगी।

(Visited 272 times, 1 visits today)

Check Also

हार न मानें बल्कि उससे सीख लेकर खुद को चुनौती दें और आगे बढ़ते जाएं – डॉ. गोस्वामी

मोटिवेशनल सेमिनार : मोशन एजुकेशन में जिला कलक्टर ने ली लाइव क्लास न्यूजवेव @कोटा जिला …

error: Content is protected !!