न्यूजवेव @ कोटा
लोकसभा अध्यक्ष एवं कोटा-बूंदी के सांसद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर कोटा शहर में पिछले कई वर्षों से परिधान उपहार केंद्र द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को निशुल्क कपडे़ वितरित किये जा रहे हैं। उनके इस परोपकारी अभियान से शहर के सैंकडों नागरिक जुडे हुये हैं जिन्होंने कडाके की सर्दी में सडकों पर सोने वाले तथा कच्ची बस्तियों में रहने वाले गरीबों एवं मजदूरों को उनी एवं सामान्य वस्त्र उपलब्ध करवाकर उनकी जरूरतों को हरसंभव पूरा किया।
सेवाभावी आशीष शर्मा द्वारा निशुल्क परिधान उपहार केद्र पर सराहनीय सेवायें प्रदान करने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उन्हे प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। शर्मा ने लोकसभा अध्यक्ष का आभार जताया कि वे लोकसभा अध्यक्ष के ऐसे सेवा कार्यों में हमेशा सहयोग करते रहेंगे। आशीष शर्मा एलन कॅरिअर इंस्टीट्यूट के आईटी विभाग में सेवारत हैं।
लोकसभा अध्यक्ष ने आशीष शर्मा को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया
(Visited 385 times, 1 visits today)