Friday, 29 March, 2024

चांदखेड़ी कमेटी द्वारा सीएम रिलीफ फंड में ₹ 11 लाख की मदद

न्यूजवेव @ कोटा
दिगम्बर जैन तीर्थ श्री आदिनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र कमेटी, चांदखेडी (खानपुर) ने कोरोना वायरस आपदा में राजस्थान सरकार के आव्हान पर ₹ 11 लाख की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कराई है।  कमेटी अध्यक्ष हुकम जैन काका के अनुसार पूज्य मुनि पुंगव सुधासागर महाराज जो वर्तमान में बिजोलिया विराजित हैं, ने आव्हान किया था कि जैन समाज के भामाशाह कोरोना वायरस से उत्पन्न विश्वव्यापी महामारी के खिलाफ संसाधन मुहैया कराने में आगे आवे और प्रदेश के मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में अधिकाधिक राशि दान करके सहयोग करें। इससे प्रेरित होकर चांदखेड़ी कमेटी की कार्यकारिणी ने आपात बैठक कर ₹ 11,00,000 मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में देने का निर्णय किया।

कमेटी के कार्याध्यक्ष अजय बाकलीवाल ने बताया कि चांदखेड़ी मंदिर कमेटी ने अपना विशाल धर्मशाला परिसर झालावाड़ जिला प्रशासन को आइसोलेशन सेंटर के लिए तैयार करके प्रस्ताव दे दिया है। चांदखेड़ी कमेटी ने आसपास के क्षेत्र में दीन दुखी लोगों के लिए भोजन पैकेट की व्यवस्था भी निरंतर कर रखी है। महामन्त्री नरेश जैन ने बताया कि भोजन वितरण मे सोशल डिस्टेंसिंग का पुरा ध्यान रखा जा रहा हे । भोजन वितरण लोक डाउन समाप्त होने तक जारी रहेगा। कोषाध्यक्ष गोपाल जैन एडवोकेट ने बताया कि कमेटी द्वारा राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के आदेशांे की पालना की जा रही है। मन्दिर को दर्शनार्थियों के लिये बंद कर दिया है। 200 साल मे पहली बार आदिनाथ जयंती पर शोभा यात्रा भी निरस्त कर दी गई थी।

(Visited 1,371 times, 1 visits today)

Check Also

बसंत पंचमी पर मां फलौदी के चरण छूकर धन्य हुये हजारों श्रद्धालु

प्राकट्य दिवस- लोकसभा स्पीकर श्री ओम बिरला ने मेड़तवाल वैश्य समाज की तीर्थनगरी खैराबाद में …

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: