Friday, 21 November, 2025

टाटा मुंबई मैराथन में कोटा के 6 धावकों ने जीते मेडल

न्यूजवेव@ कोटा

टाटा मुंबई मैराथन-2023 के 14वें संस्करण में कोटा के दो धावकों ने 42 किमी की फुल मैराथन एवं 4 धावकों ने 21 किमी की हॉफ मैराथन पूरी कर मेडल प्राप्त किये। कोटा फिटनेस एंड रनर्स फाउंडेशन के निदेशक व रनिंग कोच अमित चतुर्वेदी ने बताया कि जनवरी के तीसरे सप्ताह में आयोजित इस नेशनल मैराथन स्पर्धा में देश-विदेश के 60 हजार से अधिक रनर्स ने भाग लिया।

इस राष्ट्रीय स्पर्धा में मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से आजाद मैदान तक निर्धारित समय में 42 किमी एवं 21 किमी दूरी की मैराथन दौड़ पूरी करने वाले रनर्स को मेडल व ई-सर्टिफिकेट प्रदान किये गये। कोटा से रनिंग कोच अमित चतुर्वेदी ने 42 किमी बेयर फुट दौड़ मात्र 4 घंटे 45 मिनट में पूरी की। वे अब तक 10 फुल मैराथन, 4 अल्ट्रा एवं 25 हाफ मैराथन पूरी कर चुके हैं। इसी तरह, महिला धावक रूचि साहू ने अपनी पहली फुल मैराथन पूरी की। इससे पहले वे 18 हाफ मैराथन पूरी कर चुकी हैं। ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. विक्रांत माथुर, प्रियंका माथुर, आशीष जैन एवं हरीश श्रंगी ने 21-21 किमी की हाफ मैराथन निर्धारित समय में पूरी कर मेडल व ई-सर्टिफिकेट प्राप्त किये।

(Visited 195 times, 1 visits today)

Check Also

64,000 पेटेंट दाखिल कर दुनिया का छठा देश बना भारत- डॉ. जितेंद्र सिंह

55 फीसदी पेटेंट भारतीय नवप्रवर्तकों द्वारा दायर, वैश्विक नवाचार सूचकांक में देश 81वें स्थान से …

error: Content is protected !!